जे. जयललिता के वेश में भरतनाट्यम पोज में कंगना रनोट

Related Post

​अभिनेत्री कंगना रनोट फ़िलहाल चेन्नई में अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग में व्यस्त है.  यह फिल्म जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक है। फिल्म के निर्माताओं ने कंगना की एक नई तस्वीर साझाकी है, जिसमें कंगना पारंपरिक डांस करते हुए नजर आ रही है l

आप देख सकते है जो फोटो शेयर किया गया है उसमे आगमी फिल्म थलाइवी से कंगना के एक और खूबसूरत लुक की झलक नजर आ रही है. कंगना के लुक की बात करें तो कंगना ने माथे टिका पहना हुआ है. शिमरी मेकअप किया हुआ है। शिमरी मेकअप में कंगना रनौत बहुत सुन्दर नजर आरही  हैं.

बता दें कि  फिल्म का निर्माण जहाँ  विष्णु वर्धन इंदूरी और शैलेश आर सिंह कर रहे हैं , यानी यह फिल्म विबरी मोशन पिक्चर्स और कर्मा मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट के सौजन्य से निर्माण होगी।थालावी इस साल २६ जून को रिलीज होगी

Leave a Comment