- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कोमोलिका अपने ‘निका’ के साथ स्टारप्लस पर लौट आई है
टेलीविजन जगत की प्रसिद्ध खलनायिका कोमोलिका 18 सालों के लंबे अंतराल के बाद वापसी को तैयार है। ‘कसौटी जिंदगी के’ के साथ कोमोलिका घर-घर में मशहूर हो गई थी और वह छोटे परदे की सबसे चहेती ‘बैड गर्ल’ बन गई थी।
दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया था। जब से इस शो का रीबूट शुरू हुआ है, हर कोई उस बैड गर्ल को लेकर अटकलें लगा रहा है, जिसे लोग नफरत के लिये प्यार करते हैं। आखिर वह इंतजार खत्म हुआ! उस चर्चित किरदार को कोई और नहीं, बल्कि काबिल अभिनेत्री हिना खान निभाने वाली हैं।
अक्षरा के नाम से मशहूर, स्टारप्लस के सबसे ज्यादा लंबे समय से चलने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की घूंघट में रहने वाली, आम बहू हिना पहली बार खलनायिका के रूप में नजर आयेंगी।
कोमोलिका का किरदार निभाने के लिये उत्साहित हिना कहती हैं, ‘’कोमोलिका का किरदार निभाना बेहद रोमांचक अनुभव है, वैसे इसके साथ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की काफी बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी हुई है।
कोमोलिका घर-घर में चर्चित हो गई थी, जो लोगों को आज भी याद है। वह आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसी हुई है। मैं पुराने किरदार की वह पहचान बरकरार रखने की कोशिश करूंगी, लेकिन एक नये स्पिन के साथ।‘’
वह आगे कहती हैं, ‘’कोमोलिका एक आम खलनायिका नहीं है, उसके कई रंग हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है उसकी परतें खुलती जाती हैं। यही वजह थी कि मैं इस किरदार को निभाने के लिये प्रेरित हुई थी। दर्शक मुझे बिलकुल नये रूप में देखेंगे। मैं हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती हूं, जो एक कलाकार के तौर पर मुझे आगे बढ़ाये।‘’
यह देखना दिलचस्प होगा कि जब कोमोलिका की नजर अनुराग पर पड़ेगी, तो क्या होगा। किस तरह वह दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी ‘कसौटी जिंदगी के’ शो की मुख्य जोड़ी अनुराग और प्रेरणा के रिश्ते का रुख बदल देगी।