लेनोवो ने भारत अपनी नई स्मार्टवॉच कार्मे के लॉन्च की घोषणा की

ग्लोबल टेक्नॉलॉजी लीडर, लेनोवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच- कार्मे के लॉन्च की घोषणा की। अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी एवं स्लीक एस्थेटिक्स के बेहतरीन मिश्रण के साथ, लेनोवो कार्मे फिटनेसप्रेमियों को सेहतमंदी जीवनषैली अपनाने का स्मार्ट तरीका प्रदान करती है।

नए युग की यह स्मार्टवॉच 1.3 इंच के आईपीएस कलर डिस्प्ले, वन-टच सेंसर और आईपी68 वाटरप्रूफ एवं डस्टप्रूफ टेक्नॉलॉजी के साथ आती है। वॉच का 2.5डी कर्व्ड सरफेस डिज़ाईन सुनिष्चित करता है कि इसमें कोई भी ब्लाईंड एंगल न रहे तथा यूज़र्स दिन की तेज रौशनी में भी वॉच के कंटेंट को पढ़ सकें।

यह मुख्यतः दो रंगों – ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है। लेनोवो कार्मे एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक की बैटरी लाईफ प्रदान करती है। 3499 रु. मूल्य में लेनोवो कार्मे फ्लिपकार्ट   http://bit.ly/Lenovo_PR) और क्रोमा पर कल से उपलब्ध हो जाएगी।

लेनोवो कार्मे विस्तृत हैल्थ एवं फिटनेस फीचर्स जैसे पेडोमीटर, 24 घंटों का हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर एवं 8 स्पोटर््स मोड प्रदान करती है, जिसमें स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्विमिंग, वॉकिंग, रनिंग और साइक्लिंग शामिल हैं।

स्मार्टवॉच की अन्य उल्लेखनीय विषेशताओं में मौसम का पूर्वानुमान, फोन की सर्च, अलार्म रिमाईंडर, स्टॉप वॉच एवं ईमेल्स, टैक्स्ट मैसेजेस, कॉल्स एवं अन्य सोषल मीडिया ऐप्स के स्मार्ट नोटिफिकेषन षामिल हैं। इसमें ब्लूटूथ वजऱ्न 4.2 है। लेनोवो कार्मे एन्ड्रॉयड एवं आईओएस डिवाईसेस के साथ कॉम्पैटिबल है।

पीआर इन्नोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड भारत में इस उत्पाद का आयातक एवं वितरक है।
इस लॉन्च के बारे में सीपी खंडेलवाल, फाउंडर, पीआर इनोवेषंस ने कहा, ‘‘लेनोवो ने सदैव युवाओं की बदलती जरूरतों को पूरा किया है। इसने उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पाद प्रस्तुत किए हैं।

आज की हाईपर-कनेक्टेड दुनिया में युवा केवल उंगली को स्वाईप करके अपनी जिंदगी को सरल बनाना चाहते हैं। टेक-प्रेमी जनरेषन की जरूरतों के अनुरूप लेनोवो कार्मे ट्रेंडी डिज़ाईन एवं अनेक स्मार्ट फीचर्स के अद्वितीय मिश्रण के साथ लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी को जीवंत कर रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारे पिछले लॉन्चेस की तरह ही लेनोवो कार्मे भारत में बाजार में भी बहुत लोकप्रिय होगा।’’

Leave a Comment