सांसद लालवानी ने कोरोना योध्दाओं को मास्क बांटे

ट्रेन्चिंग ग्राउंड का दौरा किया और कोरोना से बचाव की व्यवस्थाएं देखी

सांसद शंकर लालवानी ने आज ट्रेन्चिंग ग्राउंड जाकर कचरा बीनने वाली महिलाओं को मास्क बांटे और उनसे मुलाकात की। सांसद ने कोरोना के कठिन समय मे उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और इस महामारी से बचाव के लिए की गई व्यव्यस्थाओं को भी देखा।

सांसद ने कहा कि इंदौर को तीन बार स्वच्छता में नंबर वन लाने में इनकी बड़ी भूमिका है और कोरोना के कठिनतम समय में भी इंदौर को इन्होंने स्वच्छ रखा है। जब कोरोना का प्रकोप बहुत ज़्यादा था तब भी जोखिम के बावजूद ये इंदौर की सेवा में लगे थे इसलिए मैंने इनका धन्यवाद किया है और इन्हें मास्क बांटे हैं।

संस्था प्रवेश महिलाओं के लिए काम करती है और उन्होंने मास्क की व्यवस्था की थी। सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है और सिर्फ शासन इससे नहीं लड़ सकता, इस लड़ाई में प्रवेश जैसे सभी एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सांसद ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कोरोना से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही सांसद लालवानी मास्क बना रही महिलाओं के घर भी पहुंचे और उनका हौंसला बढाया। सांसद ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया और कहा कि वे अद्भुत सेवा कर रहे हैं।

Leave a Comment