- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सांसद शंकर लालवानी ने अयोध्या भिजवाई इंदौर की मिट्टी
कहा मंदिर निर्माण में मां अहिल्या की नगरी की भी भागीदारी
मां अहिल्या की मिट्टी भेजी अयोध्या, राम मंदिर के भूमिपूजन में भेजी मिट्टी, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, नर्मदा, क्षिप्रा और सिंधु का जल भी भेजा
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की मिट्टी अयोध्या भिजवाई है। साथ ही नर्मदा, क्षिप्रा और सिंधु नदी का पवित्र जल भी राम जन्मभूमि के शिलान्यास के लिए भेजा गया है।
सांसद लालवानी ने बताया कि ‘मां अहिल्या ने हिंदू धर्म की बहुत सेवा की है। करीब 500 साल बाद भगवान रामलला के भव्य मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है तो मेरी भावना था कि मां अहिल्या के शहर इंदौर की पवित्र मिट्टी भी अयोध्या पहुंचे।’
बुधवार को सुबह 8:30 बजे इंदौर की पवित्र मिट्टी एवं नर्मदा, क्षिप्रा एवं सिंधु नदी का पवित्र जल राजवाड़ा पर मां अहिल्या की प्रतिमा का पूजन कर अयोध्या भेजा गया।
सांसद ने कहा कि ‘ये इंदौर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रणाम है और लोगों को भी भावनात्मक रुप से इस आयोजन में जुड़ना चाहिए।
सांसद ने क्षिप्रा और नर्मदा के जल के साथ पवित्र सिंधु नदी का जल भी भेजा। सांसद कुछ वर्ष पूर्व जब सिंधु दर्शन के लिए लेह-लद्दाख गए थे तो अपने साथ सिंधु का जल लेकर आए थे।
सांसद का कहना है कि मां अहिल्या ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। इसके अलावा अयोध्या समेत देशभर में कई मंदिर, घाट और धर्मशालाओं को देवी अहिल्या ने बनवाया है। ऐसे में भारत के आस्था पुरुष श्रीराम के दिव्य मन्दिर में मां अहिल्या की नगरी से पवित्र मिट्टी भेजना गौरव का विषय है।
इस अवसर पर पंकज फतेहचंदानी, सतीश शर्मा ,पवन शर्मा, कमल आहूजा, नरेश फूदवानी, सनी टुटेजा, गगन खुबानी, दिलीप माटा और कमलेश नाचन उपस्थित थे। पंडित हरीश शर्मा जी द्वारा पूजा करवाई गई।