- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मेरी मां मेरी पहली टीचर हैं – टीचर्स डे पर इंडिया वाली मां के कलाकारों ने बताया अपना एहसास
सोनी टीवी का ताजातरीन शो इंडिया वाली मां यह दिखाता है कि भले ही आप दुनिया जीत लें, लेकिन एक मां की जरूरत महसूस करने के लिए आप कभी बड़े नहीं होते। सुचिता त्रिवेदी, अक्षय म्हात्रे और नितेश पांडे के लीड रोल में बने इस शो में दर्शक एक मां की दिल छू लेने वाली कहानी देखेंगे, जिसमें वो अपने बेटे को हर मुश्किलों से महफूज़ रखती है।
इस शो में दर्शाया गया है कि एक मां अपने बच्चे को जिंदगी के खास सबक सिखाती है, चाहे वो उसका पहला कदम हो, खाने की आदत हो, लिखना-पढ़ना या फिर प्रार्थना करना हो। एक शिक्षक के रूप में मां अपने बच्चे को उसके आसपास का वातावरण समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक शिक्षक के रूप में मां के महत्व को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
इस शो में रोहन का रोल निभा रहे अक्षय म्हात्रे ने कहा, “अपने बच्चे की परवरिश के दौरान एक मां कई तरह के त्याग करती हैं और इसी सफर में एक बच्चा संवेदनशील और ख्याल रखने वाला बनता है और दूसरों के प्रति दया का भाव रखना सीखता है। इस शो में मैं रोहन का किरदार निभा रहा हूं, जो रास्ते से भटक गया है और जो मां का महत्व नहीं जानता। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर अब मैं समझ गया हूं कि मां ही आपकी पहली और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होती है। वो आपका पालन पोषण करती है और जगत जननी कहलाती है।”
शीन दास यानी चिनम्मा कहती हैं, “किसी ने सच ही कहा है कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने मां को बनाया। एक मां ही है, जो अपने बच्चे की हर जरूरत का ख्याल रखती है और जन्म से उसकी परवरिश करती है। वो अपने बच्चे को ताकत देती है और उसे काबिल बनाती है। मेरी जिंदगी में मेरी मां सबसे बढ़कर है क्योंकि वो इंडिया वाली मां की तरह ही हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं।”
इंडिया वाली मां का रोल निभा रहीं सुचिता त्रिवेदी ने मां के प्रति अपना प्यार जताते हुए कहा, “मेरी मां मेरी बेस्ट टीचर हैं, जिन्होंने जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे दिशा दिखाई। मैं अपने हर सुख-दुख में उनके पास ही जाती हूं। मुझे लगता है कि काकू का किरदार बिल्कुल उनकी तरह है।”