- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
पेटीएम ने नागरिकों की सहायता के लिये कोविड-19 वैक्सी न फाइंडर लॉन्च किया, अब रियल-टाइम में उपलब्धरता की जानकारी लें और नये स्लॉ ट्स खुलने पर पेटीएम चैट के जरिये अलर्ट पाएं
यह फाइंडर आपके इलाके में वैक्सींन स्लॉट की उपलब्धंता के लिये भारत के 780 जिलों को ट्रैक करता है
भारत के अग्रणी डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेफटफॉर्म पेटीएम ने आज अपने मिनी एप स्टोयर पर कोविड-19 वैक्सीेन फाइंडर के लॉन्चल की घोषणा की है। यह प्लेएटफॉर्म आयु वर्ग (18+ या 45+) के साथ विभिन्नश पिन कोड्स या जिला के विवरण डालकर तिथि विशेष के लिये वैक्सीणनेशन स्लॉ ट्स की उपलब्ध्ता जानने में नागरिकों की मदद करता है। अगर निकट भविष्यव में स्लॉसट्स भरे हुए हों, तो यूजर्स किसी भी स्लॉनट के खाली होने पर पेटीएम से रियल-टाइम अलर्ट्स का विकल्पम चुन सकते हैं।
यह प्रक्रिया ऑटोमेटेड होने के कारण नये स्लॉभट्स के लिये बार-बार प्लेटटफॉर्म को रिफ्रेश करने की झंझट और कठिनाई कम होती है। डाटा कोविन एपीआई से रियल-टाइम आधार पर लिया जाता है, जिसमें खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण हेतु एक स्लॉ ट बुक किया जा सकता है।
कंपनी का लक्ष्य अधिकतम नागरिकों को इस सेवा का फायदा लेने, सही समय पर टीका लगवाने और सेंटरों पर भीड़ से बचने में सक्षम बनाना है। भारत सरकार ने 1 मई, 2021 से 18 से 44 साल के नागरिकों के लिये विश्व का सबसे बड़ा जन टीकाकरण अभियान लॉन्चह किया है, ताकि महामारी की दूसरी लहर से उत्प8न्नस संकट को काबू में किया जा सके।
टीकाकरण और रणनीतिक लॉकडाउन से रोगियों की संख्याद कम करने में मदद मिलेगी और देश की हर्ड इम्युकनिटी तेजी से बढ़ेगी। पेटीएम कोविड-19 वैक्सी न फाइंडर ने सीधे पेटीएम एप के माध्येम से स्लॉेट्स की रियल-टाइम में उपलब्धगता जानने और जल्दीस से जल्दीक टीका लगवाने में परेशानी को कम करते हुए एंड-यूजर को कुछ हद तक राहत दी है।
पेटीएम के प्रवक्ताो ने कहा, “हमने नजदीकी इलाके में कोविड वैक्सी न स्लॉदट्स ढूंढने के लिये एक नया फीचर पेश किया है और यह नये स्लॉ ट्स खुलने पर अलर्ट देता है। हमारा मानना है कि सरकार, ऑर्गेनाइजेशंस और नागरिकों के संयुक्तय प्रयासों से हम रिकवरी के सही रास्तेम पर हैं। एक देश के तौर पर इस जानलेवा वायरस के लिये संयुक्तस प्रतिरोध निर्मित करना हमारी प्राथमिकता है और इस प्रकार हम हर्ड इम्युेनिटी की प्रकिया को तेज कर रहे हैं।”