पुलिस और जनता का साथ ही कम करेगा अपराध

थाना प्रभारी को महिलाओं ने शाल ओढ़ाकर सम्मान से नवाज़ा

इंदौर. शहर की जनता ने जागरूकता का परिचय देते हुए स्वच्छता में सहयोग दिया तो इंदौर तीसरी बार नम्बर वन बन पाया।इसी तरह अपराध रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ जनता का सहयोग जरूरी है। पुलिस व जनता मिलकर अपराध मुक्त और शांति व सौहार्द पूर्ण इंदौर बनाने में सफल होंगे.

उक्त विचार गांधी नगर थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने स्थानीय रामकमल कॉलोनी में महिलाओं और बालिकाओं से संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये. इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने थाना प्रभारी नीता देअरवाल को शाल और मोतियों की माला पहनाकर सम्मान से भी नवाज़ा.

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पहले तो टीआई मेडम ने कहा स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है. इसलिए सभी को शिक्षा मिले इसके प्रयास करें, लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर देते हुए उनको बेहतर तालीम दिलाने की बात कही.  लड़कियों को आत्मरक्षा की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा भी दी गई।

इस संवाद कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं की रोज़मर्रा की समस्या को भी सुना।  महिलाओं के साथ आये छोटे बच्चों ने पुलिस को लेकर ज़हन में उठने वाले सवाल टीआई नीता देअरवाल से पूछे. टीआई ने उसी मासूमियत से उन्हें जवाब देकर संतुष्ट किया तो तालियों की गडग़ड़ाहट से माहौल गूंज उठा. महिलाओं और बालिकाओं ने टीआई नीता देअरवाल के साथ बेझिझक सेल्फी भी ली.चित्र- टीआई सम्मान.

Leave a Comment