- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बुध का बुरा असर कम करना हो करें ये उपाय…
डॉ श्रद्धा सोनी
“”ऊॅ गं गणपतये नम: “”
बुधवार विध्नविनाशक श्री गणेश जी व बुध ग्रह का दिन है बुध ग्रह की शांति हेतु बुधवार को निम्न उपाय करे :
यदि कुंडली में बुध ग्रह नीच का या शत्रु ग्रहों के साथ बैठा है तो आपको मां दुर्गा की भक्ति करना चाहिए। बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखने चाहिए।
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए।
इसके अलवा नाक छिदवाना चाहिए जिससे बुध का बुरा असर जाता रहेगा। झूठ बोलते रहने से बुध अपना बुरा असर जारी रखता है इसलिए सच बोलने का अभ्यास करें।
। आज का दिन मंगलमय हो ।
बुधवार का पंचांग
15 अगस्त 2018
दिन (वार) – बुधवार के दिन तेल का मर्दन करने से माता लक्ष्मी जी की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।
विक्रम संवत् 2075
शक संवत – 1940
अयन – दक्षिणायण
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास -सावन माह
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि – पंचमी -रात्री 1:51 तक तदुपरांत षष्ठी ।
तिथि का स्वामी – पंचमी तिथि के स्वामी सर्पदेव है व षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी है ।
आज नागपंचमी है कुंडली मे कालसर्प दोष दूर करने के लिए नाग देवता की पूजा करे व नाग स्रोत का पाठ करे -अनंतं वासुकि शेष पद्मनाभं च कम्बलम्।
शड्खपाल धार्तराष्ट्र तक्षकं कालियं तथा।।
एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।
सायंकाले पठेन्नित्यं प्रातः काले विशेषतः।।
तस्मे विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयीं भवेत्।
नक्षत्र- हस्त 16:13 तक पश्चात चित्रा ।
नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- हस्त नक्षत्र के देवता भगवान सूर्यदेव है ।एवं चित्रा नक्षत्र के देवता भगवान विश्वकर्मा जी है ।
योग -साध्य – 18:46 तक ।
प्रथम करण- बव – 14:34 तक ।
द्वितीय करण -बालव रात्री 1:51 तक ।
गुलिक काल – बुधवार को शुभ गुलिक 10:30 से 12:00 बजे तक ।
दिशाशूल – बुधवार को उत्तर दिशा का दिकशूल होता है । यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से सुखा हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ ।
राहुकाल दिन – 12:00 से 01:30 तक।
सूर्योदय – प्रातः 0:50
सूर्यास्त – सायं 6:45
तिथि निषेध – पंचमी को बिल्व निषेध
शुभता- पंचमी तिथि को उधार न दे वैसे सर्व शुभ कार्यो के लिए सर्वोत्तम ।
“सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।