- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने ज्वाइन किया Koo App
बिहार में रफ्तार से बढ़ रही है इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप की लोकप्रियता
पटना, बिहार (6 सितंबर 2021): बिहार में स्वदेशी Koo App की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. अब राजद के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने Koo App ज्वाइन कर लिया है (@tejpratapyadavofficial) (Tej Pratap Yadav on Koo). बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे हैं. पिछले कुछ महीनों में बिहार राजनीति से जुड़े तमाम बड़े नेता अब कू (Koo) ऐप का रुख करने लगे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) (JDU on Koo)और उपेंन्द्र कुशवाहा जैसे ने पहले ही कू ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी ने भी अपना ऑफिशियल अकाउंट कू ऐप (LJP on Koo) पर बनाया है. साथ ही राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान काफी समय से लोगों से कू ऐप के जरिए जुड़े हुए हैं.
बिहार और झारखंड़ में कू ऐप हो रहा है पॉपुलर
तेज प्रताप यादव के Koo ज्वाइन करने से सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार की राजनीति के कई बड़े ऐलान और सोशल मीडिया पर लड़ी जाने वाली कई राजनीतिक लड़ाईयां अब इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप पर ही लड़ी जाएंगी. इसी तरह झारखंड़ में भी कू ऐप लगातार पॉपुलर हो रहा है. झारखंड़ सरकार के कई बड़े मंत्री पहले ही कू ऐप पर अपना अकाउंट बना चुके हैं. साथ ही आम लोगों से अपनी भाषा में जुड़ रहे हैं.
राजद के कई अन्य नेता भी Koo App पर
तेज प्रताप यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने भी Koo App ज्वाइन किया. राजद की प्रवक्त सरिका कुमारी पहले से ही Koo App पर मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी बहुत जल्द कू ऐप (Tejaswi Yadav on Koo) से जुड़ सकते हैं. झारखंड में पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेता भी कू ऐप से जुड़ चुके हैं.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) पहले से Koo App पर
मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड पहले से ही Koo App पर मौजूद है, JDU ने मार्च 2021 में ही Koo App ज्वाइन कर लिया था. पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट के अलावा पार्टी के कद्दावर नेता और जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा भी इस स्वदेशी ऐप पर मौजूद हैं और काफी सक्रिय भी हैं. इसके अलावा जदयू के सीनियर सेक्रट्री सुमन कुमार मलिक और पार्टी के प्रवक्ता अरविंद निषाद भी कू ऐप ज्वाइन कर चुके हैं.
भाजपा और बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी Koo App पर
मौजूद भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई ने भी हिंदी भाषी प्रदेश में आम जनता से संवाद करने के लिए Koo App को चुना है. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता पहले से ही Koo App पर मौजूद हैं. भाजपा के नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद भी Koo App पर अपने समर्थकों और प्रदेश की जनता से जुड़ चुके हैं. पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी इस ऐप के जरिए लोगों से जुड़ चुके हैं. भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस ऐप पर काफी सक्रीय हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन भी Koo App पर मौजूद हैं. इसके अलावा भाजपा के कई प्रदेश स्तर के नेता इस स्वदेशी ऐप पर मौजूद हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी और चिराग पासवान भी Koo App पर
बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी ने भी Koo App पर अपना अकाउंट इसी साल जून में बनाया. युवाओं से उनकी भाषा में संवाद करने के लिए लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा नेता श्री चिराग पासवान ने भी Koo App ज्वाइन किया है और इस ऐप के जरिए वो लगातार राज्य के लोगों से संवाद करते रहते हैं.
बिहार में क्यों पॉपुलर हो रहा है Koo App?
Koo App के बिहार में पॉपुलर होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है इस ऐप पर क्षेत्रीय भाषाओं में होने वाला संवाद। Koo App को क्षेत्रीय भाषाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग बिना किसी बाधा के क्षेत्रीय भाषा में अपनी बात रख पाएं और अपने नेताओं से सवाल पूछ सकें। बिहार में युवाओं के बीच भी सोशल मीडिया के जरिए राजनीति पर बहस करने का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है और ऐसे में हिंदी भाषी प्रदेश के इन युवाओं को Koo App का इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है.