- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
ग्वाल बालों की वेशभूषा में आए सदस्य, जन्माष्टमी पर सजाया श्रीकृष्णजी का झूला
इंदौर. अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर फार्म हाउस पर भगवान क्षीकृष्णजी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
उक्त जानकारी देते हुए संरक्षक उषा राजेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर कान्हाजी का पालना सजाया गया, साथ ही भगवान को घुमाने बी ले जाया गया, ताकि कृष्णजी का आर्शिवाद सभी को मिल सकें.
संस्थापक शीतल संजय तोड़ीवाला ने बताया कि सभी सदस्यों ने भगवान को झुला झुलाकर भजन गीत गाए. संयोजक रूपाली अग्रवाल व गणपत ने बताया कि इश मौके पर सभी सदस्य ग्वाल बालों की वेशभूषा में आए व मटकी-फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
रानी अग्रवाल ने कहा कि आरती के पश्चात माखन मिश्री व पंजीरी का भोज लगाकर सभी को प्रसाद वितरीत किया गया. इश अवसर पर सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश बगडिया, सुधीर बंका, राकेश मित्तल, नारायाण गोयल, अंजली अग्रवाल, गिरीश गर्ग, सृष्टि गोयल, पिंकी सिंघल, कृष्ण केडिया, अनीता नरेडी, ज्योति मित्तल, सोनाली गर्ग, सुभाष गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, अलका अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य मौजूद थे.