- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
विद्यार्थियों को दी स्टार्टअप शुरु करने जानकारी
इंदौर. एमएसएमई डीआई इन्दौर, सीआईटीआई और एसजीएसआईटीएस ने संयुक्त रुप से एक मीटिंग का आयोजन किया. यह मीटिंग स्टार्टअप इंडिया मिशन को बढ़ावा देने एवं औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों एवं शासकीय विभागों के प्रयत्नों को निरंतरता देने हेतु आयोजित की गई.
मीटिंग की अध्यक्षता एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. राकेश सक्सेना और एआईएमपी के अध्यक्ष आलोक दवे ने संयुक्त रुप से की. मीटिंग में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर निलेश त्रिवेदी, सीआईआईआईपीएफसी इन्दौर के शशिरंजन, एफआईईओ इन्दौर के डायरेक्टर राजेश भाटिया, वर्थ ग्रुप के परुर जैन, सीए और कंसल्टेंट एम.सी.एल.टी. दुर्गेश जोशी, सी.ए. और वित्तीय सलाहकार सुनिल जोशी के अलावा 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे.
इस मीटिंग में विद्यार्थी जो कि स्टार्टअप शुरु करने की प्रक्रिया में है, एम.एस.एम.ई. के अधिकारी, डोमेन एक्सपर्ट और एस.जी.एस.आई.टी.एस. के प्राध्यापक भी संम्मिलित हुए. अध्यक्ष द्वारा एवं डोमेन एक्सपर्टस ने स्टार्टअप की चुनौतियों, कम्पनी शुरु करने एवं प्रोडक्ट डेवेलपमेंट पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी एवं सुझाव दिये.
इस मीटिंग में निकट भविष्य में एम.एस.एम.ई. तथा सी.आई.डी.आई., एस.जी.एस.आई.टी.एस. के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित की जाने की योजना पर और उसके क्रियान्वयन पर भी विचार हुआ.
निलेश त्रिवेदी ने डीसीएमएसएमई की विभिन्न योजनाओं जैसे आईपीआर, बिजनेस इन्क्यूबेशन और इन्टरनेशनल कॉपोरेशन स्किम (आईसी) के बारे में जानकारी दी. राजेश भाटिया ने एफ.आई. ई. ओ. की एक्पर्ट प्रमोशन एक्टीविटी का प्रेजेन्टेशन दिया,