- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
एण्डटीवी के शोज़ में एक से एक बढ़कर होगा हंगामा!
इस हफ्ते एण्डटीवी नए ट्विस्ट और टर्न के साथ कई शानदार मनोरंजक कहानियां लेकर आ रहा है, तो फिर तैयार हो जाइये और देखिए। ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में पूरी मॉडर्न कॉलोनी के लिए यह पार्टी का समय है, क्योंकि सक्सेना(सानंद वर्मा) का जन्मदिन है। लेकिन उन्हें तोहफे देने के बजाय, उन्हें कुछ अटपटा सा सरप्राइज मिल रहा है जोकि निश्चित रूप से दर्शकों को भी सोचने के लिए मजबूर कर देगा।
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, दरोगा हप्पू(योगेश त्रिपाठी)एक खुफिया मिशन पर है, लेकिन क्या उसका इमोशनल और ड्रामेबाज भारतीय परिवार उसके इस काम में रुकावट बनेगा? जबकि ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) और पप्पू पांडेय (संदीप यादव) की गलत संगत में फंसकर सट्टेबाजी और जुए की लत का शिकार हो गया है।
और संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में, सिंहासन सिंह (सुशील सिन्हा) एक ऐसी खबर के साथ रिसाॅर्ट में अपने परिवार के पास आया है, जिससे पूरा परिवार हैरान रह जायेगा। स्वाति (तन्वी डोगरा) के अजन्मे बच्चे का पिता कौन है?देवेश (धीरज राय) या फिर इंद्रेश (आशीष कादियान)?
इस ट्रैक के बारे में बात करते हुए, एण्डटीवी के शो श्भाबी जी घर पर हैंश् के सानंद वर्मा उर्फ सक्सेना ने कहा, ष्मेरा जन्मदिन है और मैंने एक बहुत बड़ी पार्टी करने का फैसला लिया है और उसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। मैंने एक बहुत ही खूबसूरत रिसॉर्ट बुक किया है, क्योंकि मॉडर्न कॉलोनी को बदलाव की बहुत जरूरत थी। इस पार्टी में बहुत ही मौज-मस्ती और धमाल होने वाला है। लेकिन जैसे-जैसे चीजे सामने आएंगी, सक्सेना की मजाकिया चाल गड़बड़ी का कारण बन जायेगी।
एण्डटीवी के शो श्हप्पू की उलटन पलटनश् के योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ष्राजेश (कामना पाठक)और कटोरी अम्मा(हिमानी शिवपुरी)से कुछ नहीं छुपता। चाहे फिर वो झूठ हो या फिर कोई महत्वपूर्ण खुफिया मिशन। हप्पू सिंह एक मशहूर सिंगर के कातिल को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन क्या उसका परिवार ही उसके भेष का खुलासा करके उसके इस टास्क को पूरा करने के आड़े आ जाएगा?ष्
एण्डटीवी के शो श्और भई क्या चल रहा हैश् के पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा ने कहा, ष्अक्कड़ बक्कड़ बम्बे, ओह नो। जब मिर्जा और बच्चन (महमूद हाशमी) लॉटरी जीतने के चक्कर में अपना सारा पैसा खो देते हैं,तो मुसीबत आना तो लाजमी है। अब वो इस झंझट से कैसे बाहर आएंगे और अपने परिवार से ये बताएंगे? एण्डटीवी के शो संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं के सुशील सिंह उर्फ सिंहासन सिंह ने कहा, स्वाति की जिन्दगी में तनाव लाने के लिए रिसॉर्ट आया हूं। मैं सबको एक ऐसी खबर दूंगा जोकि सभी के मन में स्वाति की वफादारी पर संदेह पैदा कर देगी और उसकी शादी को खतरे में डाल देगी। स्वाति इस स्थिति से बाहर आने का रास्ता कैसे मिलेगी, और क्या वो इंद्र को समझाने में सफल होगी?हमारे पास आपके लिए एक हाई वोल्टेज ड्रामा है।ष्