इन सपनों का आना बहुत ही शुभ रहता है, साथ मे धन आगमन के योग भी बनते हैं

डॉ श्रद्धा सोनी, वैदिक ज्योतिषाचार्य, रत्न विशेषज्ञ

दीपावली का त्‍योहार धनदायक और सुख-सम्‍पत्ति प्रदान करने वाला है। मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर हम सबके ऊपर अपनी कृपा बरसाती हैं। उनकी शुभ दृष्टि मिलने पर हमारे सभी कष्‍ट दूर होने लगते हैं और हमें धन, वैभव के साथ ही ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होती है। मान्‍यता है कि मां लक्ष्‍मी जब हमसे या फिर हमारे घर के अन्‍य लोगों पर प्रसन्‍न होती हैं तो वह किसी न किसी माध्‍यम से हमें संकेत देती हैं। चाहे वह शुभ शगुन हों या फिर किसी प्रकार के सपने। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से सपने आपको देते हैं मां लक्ष्‍मी के आगमन और धन वृद्धि का संकेत….

अमृत कलश लिए दिखें
दीवावली के शुभ मौके पर आपको सपने में अमृत कलश लिए धन्‍वन्‍तरि वैद्य नजए आएं तो यह बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में कोई बीमार है तो जल्‍द ही उसके कष्‍ट दूर हो जाएंगे और आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की छत्रछाया रहेगी।

यह फसल दिखना
आपको सपने में गेहूं और धान की फसल लहलहाती हुई दिखें तो यह बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। इसका अर्थ है कि आने वाले वक्‍त में आपको जल्‍द ही धन की प्राप्ति होगी और आपको कहीं से फंसा हुआ पैसा भी प्राप्‍त हो सकता है। इस पैसे के मिलने से आपके कई काम आसानी से बन जाएंगे।

आभूषणों की प्राप्ति
सपने में आपको कहीं से आभूषणों की प्राप्ति हो तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको जल्‍द ही कहीं से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। हो सकता है कि आप जिस काम को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे, वह अब पूर्ण हो जाए।

कमल का पुष्‍प
अगर आप एक व्‍यापारी हैं या नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए यह सपना बहुत ही शुभ फल देने वाला है। अपने हाथ में कमल का पुष्‍प सपने में देखना धन को अपने हाथ में लेने के बराबर है। माना जाता है कि ऐसा होने आपको बड़े मुनाफे का संकेत दे रहा है और नौकरी करने वालों के लिए यह पदोन्‍न्‍ति होने जैसा है।

कुलदेवता के दर्शन
अगर आपको सपने में कुलदेवता आकर दर्शन दे रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपकी कोई मुंहमांगी मनोकामना जल्‍द ही पूरी होने वाली है। या तो आपको शीघ्र ही बहुत अच्‍छी नौकरी मिलने वाली है या फिर आपको मनपसंद जीवनसाथी जल्‍द मिल सकता है। कुलेदवता का सपने में आना आपको कार्यसिद्धि का संकेत देता है।

सपने में गाय को दुहते हुए देखना
सपने में गाय को उसके बछड़े के साथ देखना या फिर गाय को किसी को दुहते हुए देखना बहुत ही शुभफदायी माना जाता है। गाय का सपने में आना आपकी सुख समृद्धि और धन में वृद्धि की ओर संकेत करता है। गाय को दुहते हुए कोई सपने में देखे तो समझ लीजिए आपके घर में पैसों की बारिश होने वाली है।

सपने में गुलाब दिखना
अगर सपने में किसी को गुलाब की फूल दिखाई दे तो यह मान लेना चाहिए कि मां लक्ष्‍मी उस पर मेहरबान हैं और उन्होंने स्‍वयं उसे आकर दर्शन दिए हैं। मां लक्ष्‍मी को गुलाब का फूल अतिप्रिय माना जाता है। इसलिए आपके सपने में गुलाब का फूल दिखना किसी इच्‍छा के पूरे होने का संकेत देता है।

मंदिर के दर्शन
अगर आपको सपने में किसी मंदिर के दर्शन होते हैं तो समझ लेना चाहिए आप जिस कार्य को करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे, अब उसके फलित होने का वक्‍त आ गया है। सपने में मंदिर के दर्शन होने स्‍वयं देवदर्शन होने के समान हैं।

बड़ा महल दिखना
अगर किसी व्‍यक्ति को सपने में बड़े महल के दर्शन होते हैं तो उसको यह समझ लेना चाहिए कि अब उसके दिन बदलने वाले हैं और उसकी गरीबी दूर होने वाली है। कोई बड़ी डील उसके हाथ लग सकती है। या फिर कहीं से उसकी बड़ी मात्रा में पैसा हाथ लग सकता है।

स्‍वास्तिक का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, स्‍वास्तिक को एक बेहद शुभ और अच्‍छे संकेत के रूप में माना जाता है। स्‍वास्तिक का सपने में दिखना आपके परिवार में खुशहाली आने का संकेत देता है। यानी परिवार के लोगों के बीच आपसी प्रेम में इजाफा होगा और सामंजस्‍य बढ़ेगा।

Leave a Comment