- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
एण्ड टीवी ने 2020 को विदाई देकर रोमांचक कार्यक्रमों के साथ किया 2021 का आगाज
वर्ष 2020 बाकी किसी भी साल की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतियों, उम्मीदों, प्रेरणा, एकता, एकजुट प्रयासों और उपलब्धियों का साल रहा है! चूंकि, 2020 बस जाने ही वाला है, इसलिये एण्ड टीवी लेकर आया है एक रिव्यू, जिसमें पूरे साल भर की झलक नजर आती है। इस चैनल ने पूरे धूम-धड़ाके के साथ साल की शुरुआत की थी।
उन्होंने जनवरी में भक्ति और भगवान से जुड़ी दो कहानियां- ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथाएं’ लॉन्च किया था। साल के तीसरे महीने में शूटिंग रुक जाने की वजह से, एण्ड टीवी ने अपना क्रिएटिव कैम्पेन ‘रुतैयारी हमारी जबर्दस्त है’ लॉन्च किया। साथ ही ‘उससे भी जबर्दस्त किरदार और कहानियां’ के साथ शानदार मनोरंजन प्रस्तुत किया।
साल का धमाकेदार अंत करते हुए, एण्ड टीवी ने हाल ही में ‘येशु’ की अनकही और अनसुनी कहानी भी लॉन्च की। हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल के क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है। अरविंद बबल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह शो 22 दिसंबर, 2020 से रात 8 बजे प्रसारित हो रहा है। इसका प्रसारण सोमवर से शुक्रवार किया जायेगा।
वैसे तो नये किरदारों और कहानियों के साथ नई उमंग, नई उम्मीदों से भरपूर नये साल 2021 के लिये चैनल पूरी तरह तैयार है। तो आइये थोड़ा विस्तार से नजर डालते हैं बीते साल पर।
भारतीय हिन्दी भाषी संस्कृति का एक फ्यूजन
हमारी भारतीय संस्कृति का वास्तविक चित्रांकन करने वाले हर पहलू, रंग-रूप, किरदार और कहानियों को ध्यान में रखते हुऐ एण्ड टीवी ने पूरे साल विस्तृत रूप से कहानियां और किरदार पेश किये। सच्चे भक्तों लिये जीवन में शांति और संतोष लाने के लिये व्रत कथाओं की सदियों पुरानी परंपरा को ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ के रूप में प्रस्तुत किया गया
जहां तक याद है भारतीय, भगवान के प्रति अपनी भक्ति का प्रदर्शन करने के लिये काफी लंबे समय से व्रत की परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। रास्ते में आने वाली मुसीबतों और आध्यात्मिक विकास के लिये वे इस परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। हर व्रत के पीछे कई सारी दिलचस्प पौराणिक कथायें होती हैं, जोकि हमारे रीति-रिवाजों और संस्कृीति से गहराई से जुड़ी होती हैं। इन्हें हम ‘व्रत कथाओं’ के नाम से जानते हैं। ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ कहानी के रूप में सच्ची भक्ति का मूल अर्थ समझाने वाला एक सामाजिक-पौराणिक शो है।
रश्मि टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो संतोषी मां के रूप में नामचीन अभिनेत्री ग्रेसी सिंह के कमबैक के रूप में खास है। इसमें तन्वी डोगरा भी नजर आ रही हैं, जोकि एक परम भक्त स्वाति का किरदार निभा रही हैं। वह किस तरह अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को संतोषी मां और अपने पति इंद्रेश के मार्गदर्शन में पार करती है यह उसकी कहानी है। आशीष कादियान, स्वाति के पति का किरदार निभा रहे हैं।
‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ के साथ भक्ति की अनकही कहानियां और उसका पावन रूप प्रस्तुत किया गया है
हर भगवान के लिये एक भक्त होता है। इसके बावजूद भगवान राम के प्रति भगवान हनुमान की असीम भक्ति और निःस्वार्थ समर्पण सही मायने में उन्हें अद्वितीय बनाती है। साथ ही उन्हें ‘भक्ति’ के प्रतीक के रूप में पेश करती है। सही रूप में भक्ति की दिलचस्प कहानी पेश कर रहा ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में भगवान हनुमान के कई अनदेखे पहलुओं को दर्शाया गया है।
इसमें उनके जीवन के लक्ष्य को भी शामिल किया गया है। दर्शकों को भगवान शिव और अजेय दानव रावण की अनसुनी कहानी की झलक मिली। इससे उन्हें बाल हनुमान की रोचक पौराणिक कथा को देखने का अवसर मिला। उन्हें यह जानने का मौका मिला है कि किस तरह बाल हनुमान भगवान राम के इतने बड़े भक्त बने और रावण के आतंक राज्य का सफलतापूर्वक खात्मा किया।
इस शो में एकाग्र द्विवेदी नन्हंे हनुमान के रूप नजर आये हैं और उनके साथ निर्भय वाधवा, बाली के रूप में, स्नेहा वाघ, अंजनी (हनुमान की मां) के किरदार में और जितेन लालवानी, केसरी (हनुमान के पिता) के किरदार में हैं।
पहली बार हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल के क्षेत्र में ‘येशु’ की एक अनकही और अनसुनी कहानी
आज के समय में जहां निराशा पसरी हुई है ऐसे में दया, संवेदना, उम्मीद, प्यार और माफ कर देने की भावना मानवता के आधार हैं। ये मुश्किल की इस घड़ी में बाहर निकलने में मदद करेंगे। यह ‘येशु’ की एक ऐसी कहानी है, जहां अच्छाई बुराई को मात देती है और तिरस्कार के बदले करुणा है। एण्डटीवी को पहली बार हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल की दुनिया में ‘येशु’ की अनकही और अनसुनी कहानी पेश करते हुए गर्व का महसूस हो रहा है।
‘येशु’ एक अद्भुत दयालु बच्चे की कहानी है जो केवल भलाई करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां बिखेरना चाहता है। उसका स्नेह और करुणा गहरे अंधेरे में उजाले की तरह है। उसके पूरे जीवनकाल में बुरी शक्तियां ज्यादा देखने को मिलती है। परिवार और समाज पर होने वाले कई सारे अत्याचारों को देखने का उस पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
वह औरों की मदद करने की कोशिश करता है। कई बार लोगों की तकलीफों को दूर करने के क्रम में वह ऐसी स्थिति में पहुंच जाता है जहां उसे सिर्फ विरोधियों से ही नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों का भी विरोध झेलना पड़ता है। इसके बावजूद भी येशु को कोई भी चीज उसे अपने रास्ते पर चलने से रोक नहीं पाती।
इस शो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें विवान शाह नन्हें येशु की भूमिका में हैं, सोनाली निकम, मैरी के रूप में, आर्य धर्मचंद, जोसेफ, दर्पण श्रीवास्तव, राजा हेरोड और रुद्र सोनी, हेरोड एंटीपस की भूमिकाओं में हैं। अरविंद बबल प्रोडक्शंदस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह शो 22 दिसंबर, 2020 से रात 8 बजे प्रसारित होगा। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार किया जायेगा।
दर्शकों के पसंदीदा किरदारों के नये और अनोखे अंदाज
वैसे तो, नये चेहरों के प्रति दर्शकों में मोहब्बत बढ़ गयी है लेकिन जाने-माने चेहरों को लेकर भी दर्शकों का प्यार बरकरार है। अपने नये और अनोखे अंदाज से वे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
एक-दूसरे की बीवियों पर अपनी छाप छोड़ने की चाहत में ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मॉर्डन कॉलोनी के पड़ोसी दंपती मिश्रा और तिवारी परिवार कई नये रूप और मजेदार कहानियां लेकर आये। जिसने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया। विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के चिरपरिचित जोकर रूप से लेकर इटालियन डॉन विटो पेपराजी (‘गॉडफादर’ फिल्मस से प्रेरित), ढोंगी बाबा (जैक स्पेटरो लुक) तक और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) के स्वर्ग लोक की देवी और ‘भूल भुलैय्या’ फिल्म की मंजुलिका की तरह चंद्रलेखा के किरदार के साथ एण्डटीवी के इस कल्ट शो ने दर्शकों को खूब हंसाया। इस शो ने हाल ही में 1400 एपिसोड पूरे करने का कीर्तिमान बनाया है।
दरोगा हप्पू सिंह और उसकी दबंग दुल्हन राजेश और उसकी जिद्दी मां कटोरी अम्मा के ‘घरेलू’ कारनामे और हास्य से भरपूर घटनाओं को कल्पना से परे ट्विस्ट के साथ जबर्दस्त तथा मजेदार अंदाज में पेश किया गया।
ताजगी और मनोरंजन से भरपूर कहानियों के साथ, इस शो के लीड कलाकार अलग-अलग लुक में नजर आये। उनमें दरोगा हप्पूं सिंह (योगेश त्रिपाठी) का खुद को खतरनाक गुंडों से बचाने के लिये धारण किये गये नौकरानी (नीतू) वाले लुक से लेकर एक लड़की के पर्दाफाश से बचने के लिये अपनाया गया सरदार लुक, जिसका बचपन में उसने दिल तोड़ दिया था, शामिल है।
राजेश (कामना पाठक) ने भी कई सारे लुक आजमाये, जिसमें उसने कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के सामने याददाश्त) चले जाने का झूठा नाटक करने के लिये कॉलेज की लड़की का लुक अपनाया था, वहीं चुनाव के लिये एक होनहार उम्मीदवार जैसे रूप में नजर आयी थी। हिमानी शिवपुरी भी अपने लुक के साथ प्रयोग करती नजर आयीं, जिसमें नया स्माीर्टफोन लेने के बाद कटोरी अम्मा 2.0 के अवतार में नये जमाने की छोरी बन गयी थीं।
नये किरदार, नये ट्विस्ट- 29 नामचीन चेहरे एक महत्वपूर्ण भूमिका में
‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ः
- रतन राजपूत की संतोषी मां के अंश के रूप में वापसी- संतोषी (रतन राजपूत) दो अवतारों में हैं, एक उष्मा देवी और दूसरी मानव के रूप में संतोषी। वह स्वाति (तन्वी डोगरा) को न्याय दिलाने और उन दोषियों को सजा दिलाने में उसकी मदद करती है, जो उसकी इस हालत के जिम्मेदार होते हंै।
- देवी पाॅलोमी के रूप में सारा खान की दिलचस्प एंट्री- संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) और उनकी परम भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) की जिंदगी में खलबली मचाने के लिये सारा खान, देवी पाॅलोमी के रूप में इस शो में धमाकेदार एंट्री करती हैं।
- देवी पार्वती के रूप में जिया चैहान
- बाद में गरिमा परिहार ने देवी की इस भूमिका में जिया चैहान की जगह ले ली।
‘एक महानायक डॉ. बी.बार. आम्बेडकर’ः
इस शो में एक नये परिवार की एंट्री होती है, जोकि दहेज में मोटी रकम लेने के लालच में अपने बेटे की शादी रामजी की बेटी से करवाने के इरादे से आये हैं। आदित्य कोनार ने होने वाले दूल्हे भास्कर की भूमिका निभायी है, आलोक सेनगुप्ता और कविता जाधव (भास्कर के पिता शंभू और मां), शाएब कबीर और कल्याणी सिंह, बड़े भाई और उसकी पत्नी माधवी की भूमिकाआंे में हैं।
- आदित्य कोनार उर्फ भास्कर- इस शो में मंजुला (वंशिका यादव) के भावी पति भास्कर ने बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में बाबासाहेब का बढ़-चढ़कर साथ दिया।
- कल्याणी सिंह उर्फ माधवी- भास्कर की भाभी माधवी के रूप में उसे मंजुला (वंशिका यादव) से शादी ना करने के सही फैसले में उसका साथ देती है। साथ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये उसे प्रोत्साहित भी करती है।
- शोएब कबीर, भास्कर के भाई के किरदार में- शुरुआत में भास्कर की शादी मंजुला से हो जाने के पक्ष में होने के अलावा शोएब कबीर खुद से ज्यादा किसी और की चिंता नहीं करता। बाद में उसे अपनी गलती का अहसास होता है और वह माधवी (कल्यााणी) तथा भास्कर (आदित्य कोनार) का इस शादी से इनकार करने में साथ देता है।
- आलोक सेनगुप्ता उर्फ शंभू- शंभू एक पुरुषवादी सोच रखने वाला इंसान है और उसका मानना है कि महिलाएं सिर्फ घर का काम करने के लिये ही बनी हैं। उसकी यही चाहत है कि उसके बेटे भास्कर की शादी मंजुला (वंशिका यादव) से हो जाये ताकि उसे रामजी से (जगन्नाथ निवानगुणे) अच्छा-खासा दहेज मिल जाये।
- भास्कर की मां के रूप में कविता जाधव- पुरातन रीतियों की कट्टर समर्थक कविता जाधव हमेशा ही अपने पति के निर्णय में उसका साथ देती है चाहे वह सही हो या फिर गलत। इतना ही नहीं उसे इस बात का कोई पछतावा भी नहीं होता है।
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ः
एक खानदानी डकैत परिवार गुड़िया के पड़ोस में बड़े गोलीमार अंदाज में हवेली में प्रवेश करता है। उसके साथ होती है उसकी पत्नी पुतली बाई (आभा परमार), उसका बेटा माधव (ब्रज किशोर) और उसकी पत्नी हरभेजी (माधुरी संजीव), पोते गब्बर (अमन गांधी) और गुड्डू (करम राजपाल)।
- करम राजपाल उर्फ गुड्डू- बालब्रम्हचारी स्वभाव के गुड्डू का गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के साथ एक खट्टा-मीठा रिश्ता होता है। आगे जाकर उनका यह रिश्ता एक गहरी दोस्ती में बदल जाता है।
- अमन गांधी उर्फ गब्बर- मानसिक बीमारी से गुजर रहे गब्बर का मिजाज बहुत ही खतरनाक है और वह हमेशा ही कमरे में बंद रहता है। उसे चुलबुली और मस्तीरखोर गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के साथ रहना अच्छा लगता है। उसके आस-पास होने से वह सामान्य बना रहता है।
- माधव के किरदार में अनुभवी एक्टर ब्रज किशोर- माधव परिवार को साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति है, लेकिन अपनी पत्नी हरभेजी (माधुरी संजीव) के लगातार कान भरते रहने के चलते वह अपने बेटे गब्बर (अमन गांधी) को लेकर स्वार्थी हो गया है।
- पुतली बाई के रूप में दिग्गज अभिनेत्री आभा परमार- डकैत होने के बावजूद, पुतली बाई ने परिवार के सभी लोगों को एक सूत्र में बांधकर रखा है। वह उनकी हरकतों और जरूरतों पर कड़ी नजर रखती है। ऊपर से सख्त और दिल से नरम, पुतली बाई परिवार के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करती।
- पुतली बाई के प्रेमी मताई की भूमिका में किशन भान- उस घर का केयरटेकर मताई, परिवार के सभी सदस्यों को अपना मानता है और पुतली बाई (आभा परमार) के प्यार के लिये वह सारी बेईज्जती सहता है। वह परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्यों में से एक है।
- हरभेजी के रूप में दिग्गज अभिनेत्री माधुरी संजीव- हरभेजी दुष्ट स्वभाव की है और वह अपने बेटे गब्बर (अमन गांधी) के लिये सबकुछ अच्छा चाहती है और इस चाहत में वह गुड्डू (करम राजपाल) से जलने लगती है। वह चाहती है कि गब्बर की शादी एक ऐसी लड़की से हो जाये जो उसे इस मानसिक बीमारी से बाहर निकालने में मदद कर सके।
‘कहत हनुमान जयश्रीराम‘:
- मनीष वाधवा उर्फ रावण- रावण के दस उसके अलग-अलग रूपों और गुणों जैसे कि ज्ञानी पंडित, दानव, कलाकार, राजा, बगैरह को दिखाते हुये मनीष वाधवा ने दशानन यानी रावण के रूप में भव्य एंट्री की है।
- बाल कलाकार निर्णय समाधिया, राम के किरदार में- उन्हें एक ऐसे रूप में दिखाया गया है जो बहुत ही कम उम्र से ही गलत और बुराई के विरुद्ध आवाज उठाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम को उसी सहजता के साथ निभाया है बाल कलाकार निर्णय समाधिया ने।
- शफाक नाज उर्फ राम की मां कौशल्या – राम के अंदर अच्छे संस्कार डालने में उनकी मां कौशल्या ने अहम भूमिका निभाई थी। इस किरदार को निभाया है शफाक नाज ने।
- अलका कौशल उर्फ रावण की मां कैकसी- सबसे बलशाली और सबसे ज्ञानी राजाओं में से एक रावण की मां और आयोध्या की सबसे बड़ी रानी, कैकसी में आसुरी शक्तियां थीं, लेकिन उसने रावण को सीता हरण जैसा कदम उठाने से भी रोका था।
- दिव्यांगना जैन उर्फ लंकिनी- दिव्यांगना जैन अभिनीत लंकिनी, सबसे खतरनाक असुरों में एक थी जोकि रावण की सुनहरी लंका के दीवरों की सुरक्षा करती थी।
- रोमांच मेहता उर्फ मरीच- ताड़का और सुभाऊ के पुत्र मरीच की भूमिका रोमांच मेहता ने निभायी है। वह सबसे ताकतवर राक्षसों में से एक था, जोकि अक्सर मुनियों को परेशान करता था और सीता हरण में भी उसने सहायता की थी।
- प्रदीप काबरा उर्फ सुभाऊ- मरीच का पिताा, सुभाऊ अक्सर ऋषि-मुनियों को साधना के दौरान परेशान किया करता था और उनकी हत्या कर देता था। वह राम (निर्णय समाधिया) के हाथों मारा गया था।
- भाव्या शर्मा उर्फ सुमित्रा-लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मां, सुमित्रा की भूमिका भाव्या शर्मा ने निभायी है, जोकि दशरथ की समझदार पत्नियों में से एक थी। वह लक्ष्मण को अपने भाई राम के साथ जाने और वनवास के दौरान उसकी सेवा करने के लिये प्रेरित करती है।
- कैकेयी की भूमिका में खुशी मुखर्जी- कैकेयी ‘रामायण’ की सबसे दमदार नकारात्मभक किरदार बन गया है। उसने ही अपने पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी पर देखने की लालसा में राम को वनवास भेजा था।
- दशरथ के रूप में अनवर खान- राजा दशरथ अयोध्या के राजा थे और दयालु होने के साथ-साथ काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व के थे। अपने पुत्र राम को 14 साल का वनवास देने के बाद वह इस पीड़ा में दम तोड़ देते हैं कि वह अपने पुत्र से मिल नहीं पाये।
- नागेश सालवान उर्फ गर्गाचार्य (ऋषि वशिष्ठ)- नागेश सालवान अभिनीत गर्गाचार्य रघुकुल के गुरु थे। उन्होंने राम व उनके भाइयों को दीक्षा दी थी। उन्होंने हनुमान (एकाग्र द्विवेदी) को राम की कुंडली तैयार करने और उनका नामकरण करने का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभायी थी।
- पृथ्वी जुत्सी उर्फ विश्रवा (रावण के पिता)- विश्रवा, अगस्त्य मुनि के पुत्र थे और एक ऋषि थे। उन्होंने कैकसी से विवाह किया और रावण के पिता बने। रावण और कैकसी द्वारा उनके आस-पास के लोगों पर किये जा रहे अत्याचारों को देखने के बाद, उन्होंने अपने ही परिवार का त्याग कर दिया था।
- पुनीत वशिष्ठ उर्फ शनि देव- शनि देव के रूप में पुनीत वशिष्ठ ने बाल हनुमान (एकाग्र द्विवेदी) को अपने भगवान राम (निर्णय समाधिया) तक पहुंचने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने बाल हनुमान को गुफा में जयश्रीराम का जाप करने को कहा था। इसके बाद ही वह भगवान राम की लीला देख पाये। वे राम जन्म देखने के लिये अयोध्या जाने का फैसला करते हैं।
- विदिशा श्रीवास्तव उर्फ पार्वती- ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में देवी पार्वती की भूमिका में विदिशा श्रीवास्तव ने आकांक्षा रावत की जगह ली।
धमाकेदार चेहरों की धमाकेदार एंट्री (एक कैमियो किरदार में 7 जाने-माने कलाकार)
- संभावना सेठ उर्फ महुआ- महुआ के किरदार में संभावना इस शो में राधे (रवि महाशब्दे) की पहली पत्नी के रूप में एक बेटे के साथ एंट्री लेती है। बाद में इस बात का खुलासा होता है कि यह राधे की पत्नी सरला (समता सागर) को सबक सिखाने की हरभेजी (माधुरी संजीव) की चाल थी।
2ण्जूही असलम उर्फ वंदना- ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में छोटी लेकिन वंदना के रूप में धमाकेदार भूमिका निभाने वाली जूही असलम हमेशा ही इधर-उधर फुदकती रहती हैं और कभी एक जगह टिककर नहीं बैठती। वह शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस से गुजर रही है और अपने घरवालों से भागकर आयी है क्योंकि वे उसकी शादी कराना चाहते हैं।
3ण् रानी चटर्जी उर्फ फूल कुमारी- खूबसूरत, सबकी चहेती और ड्रामा पसंद, फूल कुमारी प्रोफेशन से एक डांसर है। गुड़िया (सारिका बहरोलिया) गलती से किसी और की रिपोर्ट को नन्हंे की रिपोर्ट समझ कर उसमें कैंसर की बीमारी देखती है। आखिरी दिनों में कोई उसका साथी बने यह सोचकर वह फूल कुमारी को अपने साथ घर लेकर आती है।
- संदीप आनंद उर्फ संदीप- संदीप एक खूबसूरत, अमीर, घमंडी और दिखावा करने वाला टेलीविजन स्टार है। नन्हंे किसी भी तरह मनाकर उसे साथ काम करने के लिये गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के घर ले आता है।
- अनु अवस्थी उर्फ अनु- अनु एक व्यस्त रहने वाला और कंजूस व्यक्ति है। वह हमेशा ही नफा-नुकसान की बातें करता है। गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के घर में आते ही वह अलग-अलग फर्जी स्कीम के बारे में बताता है और लोगों से लुभावने वादे करके वह और लोगों को जोड़ने के लिये कहता है।
6ण् भावना बलसावर उर्फ बलली बुआ- स्वीटी (श्वेता राजपूत) हमेशा ही सारिका की बुआ के तानों की शिकार होती रहती है। इसलिये, उसकी बातों का जवाब देने के लिये गुड़िया (सारिका बहरोलिया) के कहने पर वह बबली बुआ को लेकर आती है। बबली बुआ बहुत ही चालाक, मुंहफट औेर होशियार है।
7ण् जय सोनी हलचल पाण्डेय के रूप में- एक बेहतरीन पुलिस ऑफिसर हलचल पाण्डेय के रूप में गुड़िया के परिवार में शानदार एंट्री करने वाले, जय सोनी टेलीविजन के दिलों की धड़कन हैं। वह गुड़िया (सारिका बहरोलिया) को सिखाता है कि अपराध की पड़ताल जड़ से किस तरह करते हैं। उससे सीखकर गुड़िया अनजाने में ही अपने परिवार को एक अपराध से बचाती है।
2021 का स्वागत!
एण्डटीवी ने एक नये जोनर क्राइम थ्रिलर को शामिल किया है। इस साल के सबसे बड़े लॉन्च के साथ वे नये साल का स्वागत कर रहे हैं। एंथोलॉजी सीरीज के रूप में यह शो एपिसोड की तरह पेश किया जायेगा। ये एपिसोड अनसुनी वास्तविक घटनाओं पर आधारित होंगी जिनका अंत बड़े ही रहस्यमयी होगा। यह शो चैनल पर जनवरी 2021 में प्रसारित किया जायेगा।