- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुई अनोखी विदाई
इंदौर. विपदा चाहे कैसी भी हो , हम भारतीय अपनी परंपराओं को नहीं भूलते। सुख दुख चाहे कुछ भी हो हम परंपराओं को निभाने की कोई राह ज़रूर ढूँढ लेते हैं। आज जब कोरोना की विभीषिका में हम सभी अपने घरों में क़ैद हैं तब भी वैष्णों पॉलिटेक्निक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रबंधन ने अपने तीन कर्मचारियों श्री अनिल जोशी, श्री रामप्रसाद प्रजापति एवं श्री कैलाश कोल्हे को नए तरीक़े से विदाई देकर इसी गौरवशाली परंपरा को क़ायम रखा है।
वे सभी सपरिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद थे उन्होंने बताया कि अभी तक डिजिटल पेमेंट तो देखे थे परंतु इस अनोखी विदाई समारोह का पहली बार साक्षात हिस्सा बने उन्हें इस बात की बहुत खुशी है।
श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज में संस्थान के तीन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विदाई दी गई। विदाई समारोह में संस्थान के 50 से ज्यादा कर्मचारी शिक्षक ऑनलाइन ही एकजुट हुए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया।
दरअसल लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान कॉलेज पूरी तरह से बंद है। 31 मार्च को सेवा काल पूरा होने के चलते इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति देना नियम अनुसार जरूरी था।देरी होने की स्थिति में ना केवल कर्मचारी अपने सेवानिवृत्ति के मिलने वाले लाभों से वंचित हो जाते बल्कि संस्थान के लिए भी कानूनी पेचीदगियां खड़ी हो जाती।
इसीलिए प्राचार्य डॉ सोढानी ने नई पहल करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेवानिवृत्ति की औपचारिकता पूरी की और सम्मान समारोह आयोजित किया। ऑनलाइन विदाई समाहरोह मे वेबकास्टिंग के दौरान विदाई ले रहे कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे।