- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विजय, अनूप, प्रत्यक्ष, आशुतोष, अमन प्रथम रहे
इंदौर। इंदौर कॉर्पोरेशन एरिया वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप कैम्पस पर हुई इंदौर डिस्ट्रक्ट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजय प्रजापति, अरसन शेख, अनूप मंडल, प्रत्यक्ष चौकसे, आशुतोष शर्मा ने अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री राम जिम कैलाशपुरी पर हुई इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में स्काय जिम के विजय प्रजापति ने कुल 189 किग्रा वर्ग वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अखिलेश मंडलोई ने दूसरा तथा विक्की नाथ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
61 किग्रा भार वर्ग में स्काय जिम के असरन शेख ने 193 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिव कोचले ने द्वितीय व सुमित राजपुत तृतीय रहे। 67 किग्रा भार वर्ग में श्रीराम जिम कैलाशपुरी केअनूप मंडलने 207 किग्रा भार वर्ग में प्रथम, दिलीप भूरिया ने 204 किग्रा के साथ द्वितीय व अभिजीत कराड़े ने 175 किग्रा के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
73 किग्रा भार वर्ग में श्रीराम जिम एमआर-9 के प्रत्यक्ष चौकसे ने 137 किग्रा भार के साथ प्रथम, उदित कुशवाह द्वितीय व संजय राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। 81 किग्रा भार वर्ग में श्रीराम जिम कैलाशपुरी के आशुतोष शर्मा ने 255 किग्रा भार उठाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
वहीं परीक्षित सोनी ने 227 किग्रा के साथ दूसरे व विराट जाट ने 143 किग्रा के साथ तृतीय स्थान पर रहे। 96 किग्रा भार वर्ग श्रीराम जिम खजराना के नमन मिश्रा ने 180 किग्रा भार के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। 109 किग्रा में श्रीराम जिम कैलाशपुरी के आकाश कौशल ने 296 किग्रा के साथ बाजी मारी।
पुरुष वर्ग का पुरस्कार वितरण एनआईएस कोच जितेन्द्र स्वामी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित पालीवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेन्द्र पालीवाल, छत्रसाल मंडल के उपाध्यक्ष अर्पित पालीवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी मयूर जोशी के आतिथ्य में हुआ। स्वागत बंसीलाल जोशी, शैलेन्द्र प्रजापत, राजू नाथ, दिनेश पालीवाल ने किया। स्पर्धा का संचालन मनोज जांगिड़ ने किया और आभार विकास जोशी ने माना।