‘हम तो हैं इंदौरी’ हुआ रिलीज, इंदौरियों ने ही गया और बनाया

यूट्यूब पर एक ही घंटे में मिले हजारो व्यूज।
इंदौर,। राभो फिल्म्स (Rabho Films) का गाना ‘हम तो हैं इंदौरी’ 13 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। शाम को गाने से जुड़े सभी कलाकारों ने सी-21 मॉल में एक फ़्लैश मॉब भी किया।
ये इंदौर के पहला डांसिंग एंथम है, जिसे तथागत बैरागी ने लिखा है। कंपोजर है जयदीप होरा। इंदौरी गाने को इसी तरह का अंदाज देने के लिए राभो फिल्म्स के राहुल भोसले ने इंदौरी भाषा, यहां का मशहूर और पसंदीदा खाना और साथ ही यहां से निकले फिल्मी कलाकारों के बारे में बताया है। पूरा गाना इंदौर के ही रीजनल पार्क में शूट किया गया है। गाने को आवाज दी है तथागत और सूरज ने।
गाने में इंदौर की सभी खास बातों और जगहों के बारे में जानकारी दी गयी है। मस्ती और युवाओं के मस्तीभरे अंदाज में बना ये गाना पहले ही दिन युवाओं के दिल और जुबान तक पहुंच गया है। गाने में कोरियोग्राफी अभय नेगी, सिनेमेटोग्राफी पार्थ जैन और अदाकारी कैशिक राय ने की है।
राहुल कौशिक ने बताया कि वे शौकिया तौर पर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल ‘राभो’ पर पोस्ट करते रहते हैं। इंदौर के लिए कुछ अलग करने की चाह ने ये वीडियो बनवा दिया। सफाई से बनी दुनियाभर में पहचान के अलावा भी कई और खासियतों से मैं रूबरू करवाना चाहता था। ये गाना डांसिंग ट्रेक है और एक ही टेक में पूरा गाना शूट हुआ है। इंदौर के कई डांसर भी इस गाने में नजर आएंगे।

Leave a Comment