- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
खो-खो स्पर्धा मेंं पुरूषों में मप्र की संयुक्त टीम विजयी
इंदौर. भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत आयोजित खो-खो स्पर्धा मेंं म.प्र. की संयुक्त टीम जहां रोचक मुकाबले में विजयी रही तो वहीं महिला टीम को मात खाना पड़ी.
मध्य भारत खो-खो संघ की मेजबानी में हैप्पी वांडरर्स के इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरूषों के मुकाबले में म.प्र., नागालैण्ड व मणिपुर की संयुक्त टीम ने तमिलनाडुु-जम्मू कश्मीर को एक अंक व डेढ़ मिनट के अंतराल से परास्त किया। पहली पारी में म.प्र. को 12 तथा दूसरी पारी मे 8 अंक मिले थे। वहीं तमिलनाडु ने पहली में 9 तथा दूसरी में 10 अंक अर्जित किए। यह मुकाबला काफी रोचक अंदाज में खेला गया। महिलाओं मेंं तमिलनाडु – जम्मू कश्मीर की टीम हावी रही और उसने म.प्र. की संयुक्त टीम को 9 अंको के अंतर से पराजित किया। तमिलनाडु ने पहली व दूसरी पारी मेंं 9-9 अंक बनाए तो वहीं विपक्षी टीम 5 तथा 4 अंक ही जुटा सकी। पुरूष वर्ग मेंं म.प्र. के दुर्गेश कुल्मी तथा महिला वर्ग में तमिलनाडु की पी.आर. जनानी को श्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया.
मुकाबले के बाद विजय टीमो को उत्तम स्वामी जी, कृष्णमुरारी मोघे, शंकर लालवानी, चरणजीत जाधव, खो-खो फेडरेशन के महासचिव एम.एस त्यागी व कुलपती नरेन्द्र धाकड ने पुरस्कृत किया। मैच के दौरान अन्य अतिथि के रूप मे शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, के.एन. चर्तुवेदी, स्वप्नील कोठारी, विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे। स्वागत सुषमा गोलवलकर, सुधाकर उर्धरेषे, प्रभाकर लक्कड, राजू चिंतामण, शरद जपे, वसंत म्हस्कर, मुकुंद द्रविड़, अशोक भोपालकर, सुनील दुधाले ने किया। संचालन मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित पोरवाल ने किया तथा आभार महासचिव नितिन कोठारी ने माना। दोनों विजय टीम का अगला मुकाबला उत्तरप्रदेश व दिल्ली के मध्य होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।