- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
धीमाही, केया व प्रिशा दूसरे दौर में
इंदौर. मेडीकेप्स इंटरनेशनल स्कूल में राज्य सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज हुआ. प्रारंभिक मुकाबलों में इंदौर के अथर्व$ रावत, केया चंदानी, प्रिशा गुप्ता व धीमाही चौहान ने प्रभावी जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा के पहले दिन 100 से अधिक मुकाबले खेले गए.
ऐली स्पोट्र्स के तत्वावधान में हो रही इस स्पर्धा में 13 वर्ष बालक एकल वर्ग में इंदौर के अर्थव रावत ने देवास के यश खंडेलवाल को 8-15, 15-8, 15-12 से, ग्वालियर के आयुष यादव ने इंदौर के हिमांशु को 15-13, 15-11 से, इंदौर के सार्थक छाबरिया ने होशंगाबाद के जयवर्धन सिंह चौहान को 15-14, 15-14 से, सागर के पार्थ दुबे ने इंदौर के यश वर्मा को 15-6, 15-8 से, इंदौर के संजोग खुराना ने सतना के सुरज त्रिपाठी को 15-3, 15-3 से पराजीत किया.
15 वर्ष बालक वर्ग में इंदौर के सानिध्य यादव ने भोपाल के सार्थक को 15-4, 15-2 से, इंदौर के गीत तलाटी ने मंडला के ऋषि को 15-1, 15-5 से, देवास के रबजोतसिंह खनूजा ने भोपाल के भूपेन्द्र वर्मा को 15-6, 15-5 से, उज्जैन के पार्थ शर्मा ने इंदौर के अक्षीत उपाध्याय को 15-10, 15-12 से, नीमच के कपिल सिंगा ने इंदौर के विराज धवन को 15-8, 15-12 से हराकर दूसरे दौर मे प्रवेश किया.
15 वर्ष बालिका एकल वर्ग में इंदौर की केया चंदानी ने नीमच की दीया को 15-7, 15-5 से तथा 13 वर्ष बालिका वर्ग में इंदौर की अरीशा बलीयान ने मंडला की अंकिता सिंगोर को 15-9, 15-7 से, इंदौर की धीमाही चौहान ने नीमच की भाव्या को 15-4, 15-11 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
इंदौर की प्रिशा गुप्ता ने भी जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ एस.डी.एम अदिति गर्ग, म.प्र. बैडमिंटन संगठन के सचिव अनिल चौघुले, मेडीकेप्स के डायरेक्टर गोपाल अग्रवाल तथा मुख्य निर्णायक बृजेश गौड़ के आतिथ्य में किया गया। संचालन रजनीश जैन ने किया तथा आभार प्राचार्य मनोज वाजपेयी ने माना।