- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
फल एवं सब्जियों को सजाने की कला सीखी
इंदौर. गाजर, ककड़ी, आम और टमाटर से लेकर बैंगन, मूली, संतरा, नींबू और ऐसे अनेक फल तथा सब्जियां देखते ही देखते विभिन्न शक्लों में बदल गए। कभी बिल्ली की तरह तो कभी गणेशजी और अन्य खिलौनों की आकृति भी इन फलों और सब्जियों से चंद मिनटों में ही बनाकर बताई गई.
यह करिश्मा कर दिखाया आईपीएस के शेफ जितेंद्र काले ने. अवसर था महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित वेजिटेबल एवं फ्रूट कार्विंग वर्कशॉप का. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि आज दोपहर साउथ तुकोगंज स्थित होटल साऊथ एवेन्यू पर आयोजित इस वर्कशॉप में लगभग 100 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी महिलाएं अपने साथ फल और सब्जी लेकर आई थी. सखियों के लिए फल और सब्जी के गहने पहनकर आने के लिए तीन विशेष पुरस्कार भी रखे गए थे. शेफ जितेंद्र काले ने किसी भी तरह की सब्जी को काटने और उन्हें नए-नए आकार देने का दिलचस्प प्रशिक्षण दिया. लगभग दो घंटे चली इस वर्कशॉप में शेफ ने सखियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. राउण्ड टेबल लगाकर इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया.