- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
समर्थ मठ में तीन खेलों का शिविर जारी
इंदौर। खेलों का बढ़ावा देने के लिए पंतवैद्य कॉलोनी स्थित समर्थ मठ संस्थान में तीन खेलों का शिविर जारी है, जिसमें नन्हें खिलाड़ी शतरंज, कराते और स्केटिंग की बारीकियां सीख रहे है। संस्थान के अध्यक्ष अशोक पाटनकर ने बताया कि संस्थान द्वारा पहली बार एक साथ तीन खेलों का शिविर आयोजित किया है, जिसमें शहर के मध्यक्षेत्र के कई नन्हे खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाडिय़ों को भी खेलों की बारीकियों के साथ प्रतियोगिता स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान के कोषाध्यक्ष अनंत कुलकर्णी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को शारीरिक व्यायाम, ध्यान भी कराया जा रहा है, साथ ही जल्द ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। स्केटिगं के लिए भी विशाल रिंक तैयार किया जा रहा है, जहां एक साथ कई बच्चे स्केटिंग सीख सकेंगे। शतरंज का प्रशिक्षण अनुभवी खिलाड़ी संजय कुशवाह द्वारा दिया जा रहा है। वहीं कराते और स्केटिंग का प्रशिक्षण निकेश कटारियां द्वारा दिया जा रहा है। संस्थान द्वारा 1 मई से महिलाओं व युवाओं के लिए 10 दिनी विशेष नि:शुल्क सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण शिविर सुबह के सत्र में लगाया जा रहा है।