- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
मिस्टर एंड मिस सेन्ट्रल इंडिया बनने के लिए दिए ऑडिशन
इंदौर । ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश करने के लिए मॉडलिंग एक उचित प्लेटफार्म होता है । मिनी मुम्बई कहे जाने वाले इंदौर के टेलेंट को ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश करने का मौका देने के लिए ईशा क्रिएशन द्धारा “मिस्टर एंड मिस सेन्ट्रल इंडिया – सेशन तीन ” का आयोजन किया गया । भोपाल और खंडवा में सफल ऑडिशन के बाद अब मौका है इंदौर के टेलेंट को परखा गया । ऑडिशन में 100 से बच्चों ने भाग लिया । प्रतिभागियो चयन लुक्स, वॉक, कॉन्फ़िडेंट के आधार पर किया गया
ईशा क्रिएशन की ईशा सिंह ने बताया कि “मिस्टर एंड मिस सेन्ट्रल इंडिया ” सेन्ट्रल इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है, दो बार के सफल आयोजन के बाद ये तीसरा संस्करण अयौजित किया जा रहा है | सबसे अच्छी बात यह है,कि इस का फिनाले भी इंदौर में 25 अप्रैल को होगा । भोपाल में 10 अप्रैल,खंडवा में 12 अप्रैल को इस के ऑडिशन आयोजित किये गए थे जिसमे युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिला।