- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
आनंद एवं हम्पटी डम्पटी स्कूल को जिला आट्या-पाट्या स्पर्धा का खिताब
इंदौर। जिला द्वारा आयोजित सब जूूनियर बालक बालिका जिला आट्या-पाट्या स्पर्धा का शुभारंभ श्रीमती मीना गणात्रा डायरेक्टर, चिल्डर्स एकेडमी ने किया।
इंदौर जिला आट्या पाट्या एसोसिएशन के सचिव किशोर वर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चिमन बाग मैदान पर खेली गई स्पर्धा में बालक वर्ग में 12 टीमों ने तथा बालिका वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग सेमीफायनल में आनंद हाई सेकंडरी स्कूल ने डेजी डेल्स को 2-0 से तथा डम्प्टी डम्पटी ने अरविंद क्रीडा मंडल को 2-0 से हराया। तृतीय स्थल के लिए अरविंद क्रीडा मंंडल ने डेली डेल्स को 2-0 से हराया।
बालिका वर्ग सेमीफायन में डेजी डेल्स ने अरंिवद क्रीडा मंडल को 2-0 से तथा हम्प्टी डम्प्टी ने चिल्र्डस एकेडमी को 2-0 से हराया। तृतीय स्थान के लिए चिल्डर्स एकेडमी ने अरविंद क्रीडा मंडल को 2-1 से हराया। पुरस्कार वितरण गजानंद गावडे एवं मनीष चौधरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों कास्वागत जगदीशचंद्र वर्मा, नरेंद्र भाले, किशोर वर्मा, कपिल पानसे, श्रीकांत अठवाल, मयूरी वर्मा रामकिशोर शर्मा ने किया। संचालन मिलन चौराहा तथा आभार प्रदर्शन जिगर हरसोला ने किया।