- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
करें ये 9 उपाय, जल्द बजेगी घर में शहनाई
डॉ श्रद्धा सोनी
विवाह में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए ये उपाय बहुत चमत्कारी माने गए हैं…
भारतीय संस्कृति में विवाह को एक ऐसा संस्कार माना गया है जिसे दो आत्माओं का बंधन कहा जाता है। कई बार ज्योतिष, वास्तु के दोष और अनेक कारणों से विवाह में बाधाएं आती हैं।
तब उन कारणों का निवारण जरूरी हो जाता है, क्योंकि एक उम्र के बाद विवाह न होने पर इसमें काफी दिक्कतें आ सकती हैं। शास्त्रों में ऐसे अनेक उपाय बताए गए हैं। अगर इनका श्रद्धा के साथ पालन किया जाए तो विवाह के योग बनते हैं।
1. जिन युवक-युवतियों के विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं वे हर गुरुवार को पावभर चने की दाल दान करें। अगर यह संभव नहीं हो तो हर गुरुवार की शाम को पक्षियों को दाना डालें। कहा जाता है कि यह प्रयोग बहुत प्रभावी है और इससे शादी के मार्ग में आ रही बाधाओं का शीघ्र निवारण हो जाता है।
2. अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो रविवार को किसी महिला को मेहंदी और सिंदूर का दान करें। दान लेने वाली महिला अगर घर में काम करने वाली बाई या सफाई वाली हो तो श्रेष्ठ है।
मेहंदी व सिंदूर के साथ छोटा दर्पण, लाख की चूडिय़ां व नकद राशि भी दी जा सकती है। ऐसा 7 रविवारों तक करें। माना जाता है कि इससे कन्या के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है।
3. जब किसी विवाह के अवसर पर दुल्हन को मेहंदी लगाई जाए तो कन्या भी उसमें से कुछ मेहंदी अपने हाथ पर लगा ले तो उसका विवाह शीघ्र होता है।
अगर यह मेहंदी स्वयं दुल्हन के हाथ से लगवाए तो इसका फल अधिक उत्तम होता है। इस अवसर पर दुल्हन को नकद राशि या सौभाग्य-सूचक कोई उपहार अवश्य दें। उपहार काले रंग का कभी न दें।
4. विवाह योग्य युवक-युवती के बिस्तर के नीचे भारी वस्तुएं, जूते, झाड़ू, रस्सी, घरेलू सामान आदि कभी न रखें। माना जाता है कि ये चीजें विवाह के मार्ग में बाधाएं लाती हैं।
रात को सोते समय बिस्तर के नीचे जल से भरा हुआ गिलास, जग या कोई भी पात्र रखिए। बिस्तर के पास जल रखने से यह अतिशुभ फल देने वाला होता है। पात्र तांबे का हो तो और भी बेहतर।
5. युवक या युवती के परिजन जब रिश्ते के लिए घर आएं तो उन्हें इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुंह दरवाजे की ओर न हो। उन्हें इसके विपरीत बैठाएं ताकि उनका मुंह घर के अंदर की ओर हो।
जिस स्थान पर वे बैठें वहां घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ ही परिवार के खुशी के लम्हों की तस्वीरें लगाएं। कहा जाता है कि रिश्ते के लिए आए ऐसे मेहमानों को पीले रंग की कोई मिठाई जरूर खिलानी चाहिए। इससे बात आगे बढ़ती है और विवाह सकुशल संपन्न होता है।
6. उक्त उपायों के साथ ही एक और उपाय है जो खासतौर से कन्या के विवाह में आनी वाली बाधाओं का निवारण करता है।
कन्या को भोजन करने से पूर्व खाने के पहले दो ग्रास पक्षियों को डालने चाहिए। माना जाता है कि पक्षियों की इस प्रकार अन्न से सहायता करने से मां अन्नपूर्णा उसके विवाह में आ रही बाधा का निवारण करती है। उसे योग्य वर मिलता है और जीवन भी सुखी रहता है।
7. एक और चमत्कारी उपाय है जिससे कन्या के विवाह में आ रही बाधा को दूर किया जा सकता है।
जब युवक के परिजन कन्या के घर पर रिश्ते के लिए आएं तो वह उस दिन मां पार्वती या सीताजी का पूजन करे।
साथ ही लाल, नारंगी या पीले रंग में से किसी एक रंग के वस्त्र धारण करे तो वह रिश्ता पक्का होगा और वैवाहिक जीवन भी सुखी होगा।
8. जिस युवक-युवती के विवाह में बाधा आ रही हो, रिश्ता टूट जाता हो वह गुरुवार को पीपल, वट वृक्ष या केले के पौधे को जल चढ़ाए।
मंगलवार को हनुमानजी को घी मिश्रित सिंदूर चढ़ाने और शुक्रवार को किसी महिला को इत्र का दान करने से भी विवाह में आ रही बाधा शीघ्र दूर होती है।
9. ये तमाम उपाय काफी चमत्कारी और असरदार माने जाते हैं लेकिन इनके साथ दो और बातों का भी ध्यान रखना होगा। अगर युवक या युवती की कुंडली में कोई दोष है तो उसका निवारण कीजिए। इसके अलावा अगर घर में कोई वास्तु दोष है तो उसका भी समाधान जरूरी है।