- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
समाजसेवी मेहता का किया बहुमान
इंदौर. श्री धरणीधर पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ ने छोटा बांगड़दा स्थित हाईलिंक सिटी में बने पाश्र्वकल्तरू धाम में समाज सेवी श्री विजय मेहता को अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया.
विजय मेहता को यह अभिनंदन पत्र उनके द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्य के लिए दिया गया है. श्री धरणीधर पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के शांतु पालरेचा, सुरेश बोथरा एवं पुण्डरिक पालरेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय मेहता जी ने समाजसेवा के कार्यों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके इस उल्लेखनीय कार्य एवं समाज के लिए तन, मन और धन से अपना सहयोग देने के लिए उन्हें ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं समाज बंधुओं ने उनका बहुमान किया. मेहता के बहुमान पर मनीष सुराणा, हंसराज जैन, संजय मोगरा, शेखर गेलड़ा सहित सभी समाज बंधुओं ने बधाई दी है.