अवैध जल वितरण पर ठेकेदार व वाहन चालक पर कार्रवाई

इन्दौर. अवैध रूप से जल वितरण करने पर ठेकेदार व वाहन चालक पर कार्रवाई की गई.
जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा द्वारा ग्रीष्काल के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे पानी के टैंकरो द्वारा जल वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी या शिकायत प्राप्त ना हो, इस हेतु लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में आज उद्यान विभाग में संलग्न एमपी-09-डी-6555 के टैंकर वाहन चालक रोहित यादव से पूछा गया कि उक्त टैंकर उद्यान विभाग का है और इसमें कबीटखेडी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी भरकर उद्यानो में पानी वितरण हेतु कार्य में संलग्न किया गया है, इस पर वाहन चालक ने बताया कि इसमें ट्रीटमेंट प्लांट का पानी है, इस पर प्रभारी द्वारा स्वंय टैंकर का नल खोलकर देखा तो इसमें प्लांट के पानी के स्थान पर पेयजल पानी भरा पाया गया. सख्ती से पुछताछ करने पर वाहन चालक रोहित यादव ने बताया कि स्कीम नंबर 154 की पानी की टंकी से भरकर उसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था. इस पर प्रभारी श्री वर्मा द्वारा संबंधित टैंकर के ठैकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उक्त टैंकर बंद करने व ठेकेदार को नोटिस जारी करने व निगम के वाहन चालक रोहित यादव के विरूद्ध निबंलन संबंधित कार्यवाही करने हेतु संबंधित को जानकारी प्रेषित की गई.

Leave a Comment