उदय योजना में इंदौर बिजली कंपनी देशभर पहले स्थान पर 

इंदौर. भारत सरकार के बिजली सुधार को लेकर प्रोजेक्ट उदय के माध्यम से बिजली बोर्ड व बिजली कंपनी क्षेत्र में नए कनेक्शन देने, लाइनों की क्षमता विस्तार, घाटा कम करने व बिलिंग कार्य त्रुटिरहित व अत्याधुनिक करने को लेकर किए गए कार्य में इस बार इंदौर बिजली कंपनी देशभर में पहले स्थान पर आई हैं.
इस योजना को लेकर देशभर में केंद्र सरकार ने 42 बिजली कंपनी, बोर्ड, निगम ने अपना डेटा भेजा था.
मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की शाम इसकी रैटिंग सामने आई. इसमें इंदौर बिजली कंपनी देशभर में पहले स्थान पर आई हैं. यह मूल्यांकन जनवरी 18 से मार्च 18 के तीन माह में हुए कार्यों को लेकर किया गया हैं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि उदय योजना को लेकर कंपनी के सभी 15 जिलों में विशेष प्रयास किए गए थे. सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की तत्परता व बिजली सुधार के लक्ष्य की पूर्ति से ही यह उपलब्धि अर्जित की जा सकी हैं. इधर राज्यों की सूची मप्र को देश के 32 राज्यों में 14वां स्थान मिला हैं.

Leave a Comment