टू व्हील रेस का रोमांच प्रारंभ

इंदौर. एमआरएफ मोग्रीप एफएमएससीआई टू व्हील नेशनल रैली का आगाज शहर मे हो गया है। पहले दिन देश भर से आए खिलाडिय़ों की स्क्रूटनी हुई और राइडरों को ट्रेक के परीक्षण के लिए चिनार हिल्स ले जाया गया. रविवार को सुबह 7 बजे से मुख्य दौर प्रारंभ होगा और इस दौर के बाद ही विजेताओं का फैसला होगा.
इंदौर नेशनल रैली क्लब व ए डब्ल्यू इंवेट नासिक के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में बी टाउन होटल से रैली की शुरुआत झंडी दिखा कर एसपी अवधेश गोस्वामी, सोनू राठौर, यशराज राठौर व अमित वागचौरे ने की. एक-एक राइडर रेस के लिए बारी-बारी से रवाना हुए और कुछ मिनटों के अंतराल के बाद राऊ बायपास के चिनार हिल्स पर पहुंचे. चिनार हिल्स पर इस रेस के लिए 17 किलोमीटर का विशेष ट्रेक बनाया गया है. गॉड स्पीड के ख्यात राइडर श्याम कोठारी इस रेस का संचालन कर रहे है। चिनार हिल्स रवाना होने के पूर्व सभी खिलाडिय़ों के बाईक की स्क्रूटनी के दौरान चेकिंग की गई. खिलाडिय़ों को रेस के नियमों से भी अवगत कराया गया. इस राष्ट्रीय आयोजन मे देश भर से 60 राईडर चुनौती पेश कर रहे है. इसमें 10 मध्यप्रदेश के राइडर भी शामिल है. टीम टीवीएस तथा टीम एप्रिलिया के खिलाड़ी भी इस रेस मे विशेष रूप से शामिल होकर अपने जलवे दिखा रहे है. सफल राइडरों के लिए लाखों के इनाम व आर्कषक ट्रॉफिया टीवीएस अपाचे व इंडियन आयल की और से प्रदान किए जा रहे है.

Leave a Comment