- ओडिसी को जि़प इलेक्ट्रिक से 40,000 वाहनों के लिये ऑर्डर और निवेश मिला
- Odysse bags order of 40,000 vehicles and Investment from Zypp Electric
- स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव के लिए रोडिक कंसल्टेंट्स ने बिहार सरकार के लिए विकसित किया साज़ ऐप
- Rodic Consultants Develops SAAJ App For Bihar Government to Transform Healthcare
- वन कार, वन वर्ल्ड: निसान ने नई निसान मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात शुरू किया
इंदौर में 36 नए पॉजीटिव मिले, एक मौत
इंदौर. शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है लेकिन जांच के मुकाबले इनकी संख्या में कमी हो रही है. रविवार को 36 नए पॉजीटिव मिले और कुल मरीजों का आंकड़ा 3785 हो गया. एक मौत के साथ मृतकों की संख्या 157 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कल 1776 सैम्पल जांचे गये थे. इसमें 1712 निगेटिव और 36 पॉजीटिव निकले. इसके साथ कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 3785 हो गया. वहीं एक मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 157 हो गया.
बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 46222 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं. इनमें से कुल 3785 संक्रमित निकले. इनमें से 157 की मौत हो गई. इधर, स्वस्थ होकर मरीजों के लौटने का सिलसिला भी जारी रहा. 64 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. अब तक कुल 2454 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 1174 मरीजों का उपचार चल रहा है.
उधर, क्वारेंटाइन सेंटरों से 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 3995 संदेहियों को स्वस्थ होने पर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दी गयी.