ओप्पो ने स्टाईलिष ए31 के साथ अपनी लोकप्रिय ए-सीरीज़ का विस्तार किया

ओप्पो ए31 के 4जीबी$64जीबी एवं 6जीबी$128जीबी वैरिएंट्स का मूल्य क्रमषः 11,490 रु. एवं 13,990 रु. है

नेषनल, 29 फरवरी, 2020। अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए31 के लाॅन्च के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। 4जीबी$64जीबी वैरिएंट के लिए 11,490 रु. एवं 6जीबी$128जीबी वैरिएंट के लिए 13,990 रु. मूल्य का ओप्पो ए31 ग्राहकों को स्मार्टफोन का भव्य अनुभव प्रदान करेगा। यह षक्तिषाली फीचर्स के साथ लाईटवेट डिज़ाईन वाला स्मार्टफोन है।

अपने मूल्य वर्ग में यूज़र्स को स्मार्टफोन का सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए ओप्पो ए31 में 4जीबी$64जीबी तथा 6जीबी$128जीबी का षक्तिषाली काॅम्बिनेषन दिया गया है। इसे 256 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (मैक्रो एवं पोर्टेªट मोड के साथ) है तथा बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ओप्पो ए31 की लाईटवेट बाॅडी में 4230 एमएएच की बैटरी है, जिससे इसे काफी लंबी बैटरी लाईफ मिलती है। ओप्पो ए31 कलर ओएस 6.1.2 पर चलता है एवं ग्राहकों को स्मूथ व सुविधाजनक अनुभव प्रदान करता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 द्वारा सुरक्षित ओप्पो ए31 एक षानदार लाईटवेट एवं जबरदस्त षक्तिषाली स्मार्टफोन है।

इस लाॅन्च के बारे में सुमित वालिया, वाईस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट व मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो पर हमने सदैव अपने इनोवेषन को उपभोक्ताओं पर केंद्रित रखकर टेक्नाॅलाॅजी का विकास किया है। ग्राहकों पर केंद्रित ब्रांड के रूप में हम विविध मूल्य वर्गों में लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी उपलब्ध कराते हैं।

ओप्पो ए31 ग्राहकों को आकर्शक मूल्य में स्मार्टफोन का सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा। ए सीरीज़ की सफलता षानदार डिज़ाईन एवं बेहतर टेक्नाॅलाॅजी वाले स्मार्टफोन प्रदान करने के हमारे प्रयासों का प्रदर्षन करती है। हमें अपनी पिछली ए सीरीज़ के लिए उपभोक्ताओं की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और अब हमें उम्मीद है कि ओप्पो ए31 के साथ हमारी विकास की गति जारी रहेगी।’’

बड़ा व स्मार्ट अनुभव
ओप्पो ए31 में दो स्टोरेज वैरिएंट्स, 4जीबी रैम $ 64 जीबी रोम तथा 6 जीबी रैम$128 जीबी रोम हैं। इसमें मीडियाटेक पी35 आॅक्टाकोर प्रोसेसर है, जो स्मार्टफोन का सुगम अनुभव प्रदान करता है। यूज़र्स आसानी से गेम्स खेल सकते हैं और मल्टीटास्क कर सकते हैं। इन फीचर्स के अलावा यह डिवाईस कलरओएस6.1.2 (एन्ड्राॅयड 9 पर आधारित) पर चलती है, जिससे इंटैलिजेंट सिस्टम एक्सपीरियंस सुनिष्चित होता है। ओप्पो ए31 स्मार्ट फीचर्स, जैसे नैविगेषन जेस्चर, स्मार्ट असिस्टैंट, म्यूज़िक पार्टी एवं साईक्लिंग मोड को सपोर्ट करता है।

नैविगेषन जेस्चर्स उपभोक्ताओं को डिवाईस को स्प्लिट-स्क्रीन मोड में इस्तेमाल करने पर भी आसान व सुगम अनुभव प्रदान करते हैं। स्मार्ट असिस्टैंट यूज़र्स को होम स्क्रीन पर कार्ड के रूप में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इसके माध्यम से यूज़र्स अलग-अलग जानकारी के लिए अनेक ऐप्स इंस्टाॅल किए बिना कभी भी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। म्यूज़िक पार्टी फीचर द्वारा अनेक यूज़र्स वाईफाई हाॅटस्पाॅट निर्मित कर एक ही नेटवर्क से जुड़कर सभी स्मार्टफोंस पर एक ही गाना एक साथ चला सकते हैं। डिवाईस द्वारा सपोर्टेड साईक्लिंग मोड काॅल्स एवं मैसेजेस को म्यूट कर देता है, जिससे राईडर्स की सुरक्षा सुनिष्चित होती है।

षानदार डिटेलिंग के साथ खूबसूरत पिक्चर्स लें
ओप्पो ए31 में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप है, जो पूरी परफेक्षन के साथ हर डिटेल को कैप्चर करता है। इसका षक्तिषाली एआई-इनेबल्ड 12 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस स्पश्ट व ब्राईट पिक्चर्स प्रदान करता है, जबकि 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस हार्डवेयर पर आधारित पोर्टेªट बोके इफेक्ट सुनिष्चित करता है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस 4 सेमी दूरी पर स्थित आॅब्जेक्ट को भी पूरी डिटेल्स के साथ कैप्चर कर लेता है।

ओप्पो ए31 में एआई ब्यूटिफिकेषन के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी उन्नत टेक्नाॅलाॅजी अनेक फेषियल प्वाईंट्स को पहचानकर करेक्षन करती है तथा यूज़र्स के चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देती है। रियर कैमरा में डैज़ल कलर मोड है, जो कम रोषनी में भी विषाल डाइनामिक रेंज के साथ ज्यादा विस्तृत एवं बेहतर अभिव्यक्ति वाली इमेज सुनिष्चित करता है। उपभोक्ताओं को बेहतरीन सोषल मीडिया कंटेंट एवं वीलाॅग्स के निर्माण में मदद करने के लिए ओप्पो ए31 में सोलूप इंटैलिजेंट वीडियो फीचर है, जो वीडियो के प्रकार को पहचानकर एडिटिंग एवं म्यूज़िक आॅप्षन के सुझाव देता है।

षक्तिषाली परफाॅर्मेंस, लाईटवेट डिज़ाईन
ओप्पो ए31 में स्लीक लाईटवेट डिज़ाईन है, जो काफी प्रभावषाली है। यह 8.3 मिमी. पतला एवं 180 ग्राम वजन का है। इसमें 20ः9 का एस्पैक्ट अनुपात तथा वन-बाॅडी डिज़ाईन है, इसलिए यह एक हाथ में आसानी से आ जाता है। ओप्पो ए31 का निर्माण हाथ में काफी आरामदायक अनुभव देने के उद्देष्य से किया गया। इसका 3डी बैक कवर डिज़ाईन स्मार्टफोन का अत्यधिक स्लीक, स्मूथ एवं लाईटवेट डिज़ाईन प्रस्तुत करता है।

विषाल अनुभव के लिए बड़ी स्क्रीन एवं बैटरी
ओप्पो ए31 में नए डिज़ाईन के नैनो-वाॅटरड्राॅप नाॅच के साथ 6.5 इंच की स्क्रीन है। यह नाॅच पिछले वर्ज़न के मुकाबले 31.4 प्रतिषत छोटा है। इसमें 89 प्रतिषत का स्क्रीन-टू-बाॅडी अनुपात है, जो ज्यादा बड़ा व बेहतर विज़्युअल अनुभव सुनिष्चित करता है। ओप्पो ए31 में 1600×720 का स्क्रीन रिज़ाॅल्यूषन (एचडी$) तथा आई प्रोटेक्षन है, जिससे व्यूईंग का तनावरहित एवं मनोरंजक अनुभव मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4230 एमएएच की बैटरी है, जो आसानी से पूरे दिन चलती है एवं उपभोक्ता काफी लंबे समय पर स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं या गेम्स खेल सकते हैं। अब उपभोक्ता बैटरी खत्म होने के डर के बिना मल्टीटास्क कर सकते हैं।

मूल्य व उपलब्धता
ओप्पो ए31 का 4जीबी$64जीबी वैरिएंट 11,490 रु. एवं 6जीबी$128जीबी वैरिएंट 13,990 रु. में मिलेगा। यह आॅनलाईन एवं आॅफलाईन स्टोर्स पर बहुत षानदार आॅफर्स के साथ उपलब्ध होगा। ओप्पो ए31 का 6जीबी$128जीबी वैरिएंट मार्च 2020 के दूसरे हफ्ते से बिकना षुरू होगा, जबकि इसका 4जीबी$64जीबी वैरिएंट 29 फरवरी, 2020 से मिलेगा।

आॅफर
ओप्पो ए31 आॅफलाईन एवं आॅनलाईन प्लेटफाॅम्र्स पर आकर्शक आॅफरों के साथ आएगा। ग्राहकों को यस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ईएमआई एवं नाॅन-ईएमआई विकल्पों के लिए 5 प्रतिषत का इंस्टैंट कैषबैक मिलेगा। यह कैषबैक ई-काॅमर्स प्लेटफाॅम्र्स, जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, टाटाक्लिक, स्नैपडील, पेटीएम पर 29 फरवरी से 31 मार्च, 2020 के बीच मिलेगा।

Leave a Comment