सोशल डिस्टेंसिंग को भूल राशन पैकेट के लिए मची लूट

इंदौर. शहर में केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुए आयोजन में अचानक लूट मच गई. इस दौरान कोरोना संकट में लोगों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रहा. सैकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में थीं, जो राशन के पैकेट को लेकर आपस में भिड़ती रहीं। बमुश्किल पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ.

शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कमला नेहरू नगर में राशन वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसमें सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम विधिवत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ था.शुरुआत में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई. फिऱ राशन वितरण शुर किया.

कुछ देर तक तो सबकुछ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ. बाद में अचानक हलात बिगड़ गए और लूट मच गई. बाद में हालात बिगड़ गए. बताते हैं की जैसे ही गुप्ता और अन्य नेता वहां से गए, पीछे की पंक्ति के लोग आगे आ गए और लूट शुरू हो गई. लोग एक-दूसरे से पैकेट छीनने लगे. पूरी व्यवस्था चरमरा गई. महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग भूल आपस में भिड़ती रहीं. बाद में बमुश्किल पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ.

मामले में विधायक गुप्ता का कहना है कि मैंने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी गाइड लाइन के साथ कार्यक्रम किया था. सब कुछ उसी के मुताबिक चल रहा था। मेरे जाने के बाद मामला कैसे बिगड़ा, इससे मैं ख़ुद चकित हूं. हो सकता है किसी ने जानबूझकर इस तरह से हंगामा करवाया है.

Leave a Comment