डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस की साइकल रैली

इंदौर. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप मधुमिलन चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा से रीगल स्थित गांधी प्रतिमा तक साइकिल यात्रा निकाली. हालांकि इस दौरान कांग्रेसियो ंने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अनुमति की भी धज्जियां उड़ाई.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर हुए इस इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन के लिए मधुमिलन चौराहे से कमिश्नर ऑफिस तक साइकिल रैली निकाली गई.

साइकिल रैली निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी, हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 10 कांग्रेस पदाधिकारियों को ही साइकिल रैली की अनुमति दी थी. वहीं साइकिल रैली का रूट भी तय किया गया था, लेकिन रैली शुरू होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने रूट में भी बदलाव कर लिया और संख्या अधिक हो गई.

प्रदर्शन में रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई. प्रदर्शन मेंबाकलीवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है. लॉकडाउन के बाद जनता की मदद करने के बजाय भाजपा सरकार जनता पर आर्थिक भार बढ़ा रही है.

पूर्व मंत्री पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- मोदीजी ने चुनाव में कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा था कि रुपया आईसीयू में चला गया है. डॉलर और रुपया को एक बराबर करूंगा. डॉलर और रुपया तो एक मूल्य का नहीं हुआ, लेकिन पेट्रोल और डीजल के रेट जरूर बराबर हो गए हैं.

लॉकडाउन और कोरोना के कारण लोगों की इनकम घटी. बावजूद इसके तेल के दामों में बढ़ोतरी करके महंगाई के थपेड़े डबल कर दिए. यह जनता के साथ सरकार का अत्याचार है. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने साइकिल यात्रा निकाली है.

Leave a Comment