- अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की घोषणा की
- फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का गाना 'गोरी है कलाइयां' हुआ रिलीज
- इंदौर के वरुण और बबिता ने शार्क टैंक में जीती 1.75 करोड़ रुपये की डील
- इंडोटेक इंडस्ट्रीज ने जीता आईएमटीएमए एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड
- Life-Changing Heart Procedure Restores Health of Elderly Patient in Indore
स्टार भारत पर वापस लौटना मेरे लिए घर वापसी जैसा: अंकित मोहन
![](https://indoremirror.in/wp-content/uploads/2020/07/Ankit-Mohan-as-Bhaironath-1.jpg)
देश में चल रही इस महामारी से अंकित मोहन की तरह हर दूसरा व्यक्ति इन कठिन दिनों से जूझ रहा था। केवल एक चीज जो चलती रही वह थी उनकी कभी न खत्म होने वाली उम्मीद। जैसा वह कहते हैं कि एक रात में किस्मत बदल जाती है, अंकित मोहन को इस बात का अनुभव था। शो में भैरोनाथ के किरदार को निभाने के लिए डैशिंग अभिनेता को एक महीने पहले फोन आया।
शो ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की’ इस महीने अपने नए एपिसोड्स के साथ वापस लौट आया है। ऐसे में अंकित मोहन भी इस स्टार-स्टडेड कास्ट में जॉइन हुए। सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंकित ने अपने सीन्स की शूटिंग शुरू कर दी।
जब प्रतिभाशाली अभिनेता अंकित मोहन से बात की गई तो उन्होंने कहा, “स्टार भारत पर लौटते समय यह मेरे लिए यह एक घर वापसी जैसा था। मैंने पहले सावधान इंडिया शो में एक किरदार निभाया था और अब मैं एक और शो के साथ वापस आने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे रश्मि शर्मा प्रोडक्शंस का फोन आया और मैंने अपने किरदार के बारे में जानकारी लेते ही इसके लिए हामी भर दी। मेरे लिए यह अब तक का सबसे खूबसूरत अनुभव रहा है। ”
सूत्रों के अनुसार हमें पता चला कि अंकित, इस शो में माँ वैष्णो देवी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस पारिधि शर्मा के साथ भैरोनाथ वध ट्रैक की शूटिंग के दौरान भावुक हो गए थे। जब इस बेहद प्रतिभाशाली कलाकार के लिए अभिनय की बात आती है तो इनके समर्पण का स्तर अलग होता है।
हम इस शो से आने वाले दिनों में प्रतिभाशाली अभिनेता अंकित मोहन की सफलता की कामना करते हैं।