प्रणति राय प्रकाश ने दिल्ली में बनाया नया दोस्त, दोनों साथ में लग रहे बहुत क्यूट

“इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल” के विजेता प्रणति राय प्रकाश ने फिल्म “ठाकुरगंज के परिवार” से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म “लव आज कल 2” से उन्होंने काफी सुर्खियों बटोरीं । प्रणति ने वेब सीरीज़ “मनफोडगंज की बिन्नी” में प्रमुख निभाया था उनके बिंदास और चुलबुले रवैये को दर्शकों और उनके प्रशंसकों ने काफ़ी पसंद किया।

अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रही हैं, और उन्होंने दिल्ली में एक दोस्त बना लिया हैं। प्रणति राय प्रकाश हर सुबह गाय को खाना खिलाती हैं। इस कार्य से एक दिन भी नहीं चूकती है ,अपने नए दोस्त से मिलने के लिए उसी समय पर घर में रहकर इंतज़ार करती है। यहां देखें प्रणति राय प्रकाश का मनमोहक वीडियो :

https://www.instagram.com/p/CD-jzFwgReP/

प्रणति राय प्रकाश जल्द ही पंजाबी संगीत वीडियो ‘तेनु गबरू पसंद करदा ‘ में नज़र आयेंगी और बहुत जल्द अपनी आगामी ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज़ “कार्टेल” की शूटिंग शुरू करेंगीं ।

Leave a Comment