सांसद शंकर लालवानी के आह्वान पर इंदौर ने किया सफाईकर्मियों का किया सम्‍मान

सांसद ने भी अपने निवास पर सफाईमित्रों का अभिनंदन किया

सफाई में इंदौर द्वारा चौका लगाने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से सफाई मित्रों का सम्‍मान करने की अपील की थी जिसके बाद शुक्रवार सुबह गली, माेहल्‍लों और अपार्टमेंट्स में सफाईकर्मियों का सम्‍मान किया गया। सांसद शंकर लालवानी ने भी अपने निवास पर सफाईकर्मियों को मिठाई दी और उनका अभिनंदन किया।

सांसद ने कहा कि इंदौर के ये सफाई मित्र स्वच्छता के साधक है जो दिन-रात, मौसम की परवाह किए बिना, अनवरत, अहर्निश शहर को साफ रखने में लगे रहते हैं। आज इंदौर की गिनती भारत के सबसे साफ शहरों में होती है तो इसकी वजह ये सफाईमित्र ही है।

सांसद के आह्वान पर आज पूरे इंदौर में सफाईकर्मियों का स्‍वागत और सम्‍मान करने का सिलसिला चलता रहा। आम नागरिकों ने कई जगहों पर ताली बजाकर सफाईमित्रों का सम्‍मान किया तो कई लोगों ने उन पर फूल बरसाए। कई जगहों पर सफाईमित्रों को मिठाई खिलाकर उन्‍हें माला भी पहनाई गई।

सांसद सफाई में मुद्दे पर लगातार सक्रिय है और शहरी विकास मंत्रालय की स्‍थाई संसदीय समिति के सदस्‍य होने के नाते वे इंदौर को कई सुविधाएं दिलवा चुके हैं। सांसद अब नगर निगम के साथ मिलकर स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटे है और इसके लिए वे अधिकारियों की एक बैठक भी ले चुके हैं।

सांसद ने कहा कि हम 2021 की तैयारी में पूरी ताकत से जुटेंगे और जल्‍द ही शहर की जनता के साथ विस्‍तृत गाइडलाइन भी साझा करेंगे।

Leave a Comment