इस विंटर लुक में कौन है किस पर भारी उर्वशी रौतेला या फिर प्रियंका चोपड़ा

उर्वशी रौतेला हमेशा से ही अपने लुक और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती है। उनका फैशन हमेशा लोगो में एक छाप छोड़ जाता है, वो कोई भी ड्रेस पहने वो हर ड्रेस में खूबसूरत लगती है और सभी ड्रेसेस को वो बखूबी कैरी भी करती है। इसीलिए शायद उन्हें बॉलीवुड की फैशन क्वीन कहा जाता है।

हाल ही में, उर्वशी रौतेला को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेटालिक ब्लैक नइकी पफ़र जैकेट पहने देखा गया था, उस पहनावे के ऊपर सबकी नज़ारे उनके जूतों पर भी गयी ! हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने शानदार फैशन बूट्स और कपड़ो को फ्लॉन्ट किया और कैमरा के सामने अपना सेक्सी पोज़ देते नज़र आयी आई।

उन्होंने अपने जैकेट को एक ग्रीन ब्रांड एडिडास ट्रैक और सफेद, चंकी बूट्स के साथ मैच किया था। तो वही आप उनकी ये जैकेट की कीमत सुन हैरान हो जायेंगे, उनकी जैकेट की कीमत है $1500!

हालही में काइली और केंडल जेनर ये दोनों बहनो ने एक ही तरह का सेम जैकेट पहना हुआ था उनका मेटालिक रेड और गोल्ड कलर था। तो वही प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इसी तरह का ड्रेस पहनी हुई थी जोकि पॉप कल्चर से कुछ मेल खता दिख रहा है। प्रियंका और उर्वशी की बात की जाये तो उर्वशी ने अपना विंटर लुक बखूबी कैर्री किया है।

Leave a Comment