क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिये प्री-रजिस्ट्रे शन की घोषणा की

एक आसान और बाधारहित प्रक्रिया आ रही है पूरे भारत में गेमिंग प्रेमियों का स्वा।गत करने

नई दिल्लीर, मई 2021 – दक्षिण कोरिया के प्रमुख वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने आज बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्‍ट्रेशन की घोषणा की है। क्राफ्टन द्वारा विकसित इस गेम का प्री-रजिस्‍ट्रेशन अब भारत में फैंस के लिये गूगल प्लेस स्टोेर पर लाइव है।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिये प्री-रजिस्ट।र करने वाले प्लेरयर्स को 4 शानदार इनाम मिलेंगे – रेकॉन मास्क्, रेकॉन आउटफिट, सेलीब्रेशन एक्स पर्ट टाइटल और 300 एजी। यह इनाम खासतौर पर उन फैंस के लिये हैं, जो प्री-रजिस्टिर होंगे, तो अपने दोस्तों के साथ बैटलग्राउंड्स का मजा और बैटल रॉयल का अनुभव लेने के लिये तैयार हो जाइये।

प्लेयर्स इन आसान विधि के द्वारा सुगमता से प्री-रजिस्टनर कर सकते हैं।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिये प्री-रजिस्‍टर होने के लिये, कृपया गूगल प्ले स्टोैर लिंक पर जाएं और “Pre-Register” बटन को क्लिक करें और गेम के लॉन्चक होने पर आपके इनाम अपने-आप उपलब्ध हो जाएंगे।

वर्चुअल दुनिया के परिदृश्यन में, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक बैटल रॉयल गेम है, जिसमें कई प्लेबयर्स लड़ने और अंत तक बने रहने के लिये रणनीतियाँ अपनाते हैं। यह क्राफ्टन का मुफ्त में खेलने के लिये कई प्ले यर्स वाला अनुभव है, जिसमें प्ले‍यर्स गेम के विभिन्नट मोड्स में मुकाबला कर सकते हैं,दस्‍ता बनाकर या एक के साथ एक। वर्चुअल परिदृश्य में विभिन्न् क्षेत्रों के विविधतापूर्ण मानचित्र देने वाला बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 3डी साउंड के साथ शानदार संसारों को जीवंत करने के लिये अनरियल इंजिन 4 की पूरी क्षमताओं का इस्ते माल करता है, ताकि मोबाइल फोन पर सचमुच खो जाने वाला अनुभव निर्मित हो सके।

इस गेम का बाधारहित अनुभव लेने के लिये एंड्रॉइड 5.1.1 या उससे उन्नत सिस्टम और मोबाइल में कम से कम 2 जीबी रैम होना चाहिए।

अपनी पसंद का मानचित्र और मोड चुनें और एक रोमांचक यात्रा के लिये तैयार हो जाएँ। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक विशुद्ध लड़ाई से कहीं ज्याचदा दिमागी युद्ध भी है, क्‍योंकि आप अकेले या दोस्तोंम के साथ मिलकर अपने दुश्मवनों को हराने के लिये रणनीतियाँ बनाते हैं और अंत तक बने रहने के लिये उन्हेंम हराते हैं।

कंटेन्‍ट के विस्तृरत मासिक नवीकरण और विश्व -स्‍तरीय गठबंधनों के साथ, इस बैटल रॉयल गेम में हमेशा कुछ न कुछ खास होता है। क्राफ्टन शुरूआत से ही प्लेियर का फीडबैक जानने की कोशिश करेगा और प्लेयर्स को पसंद आने वाले कंटेन्‍ट लाएगा ताकि यह उनका चहेता मोबाइल गेम बन जाए।

हम प्ले यर्स से जुड़े रहने, मास्‍क पहनने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं।

Leave a Comment