युवा समाजसेवियों ने समाज सेवा का महौल बदला है: डॉ. वरने

इन्दौर. ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा युवा परिषद मध्यप्रदेष-छत्तीसढ की प्रांतीय बैठक श्रीजी वाटिका में महासभा युवा परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र एस.एन.वरने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर महासभा युवा परिषद मध्यप्रदेश-छत्तीसढ़ के नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ती पत्र दिये जाकर पद्भार ग्रहण करवाया गया और शपथ दिलवाई गई कि समाज सेवा का हर सम्भव प्रयत्न निरंतर करते रहेंगे.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र एस.एन. वरने ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज युवा समाजसेवियों ने समाज सेवा का नजरिया बदला है, जिस प्रकार आज युवा समाज सेवा के कार्य में जितनी रूची रख रहे उतनी इसके पूर्व कभी नहीं थी. युवा ही समाज और देश को पहेले से ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.
महासभा युवा परिषद म.प्र.-छ.ग.के़ महासचिव संजय धारे ने बताया कि बैठक में युवा परिषद मध्यप्रदेष-छत्तीसढ़ के नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ती पत्र दिये जाकर पद्भार ग्रहण करवाया तथा महासभा युवा परिषद की प्रांत में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर युवा साथियों के बीच चर्चा भी की.
बैठक में महासभा युवा परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र एस.एन.वरने, स्किल डेवलपमेंट चैयरमैन दिलीप धारूकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा सुरेश नवलखे, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश भावसार, दाउलाल भावसार, मुख्यरूप में उपस्थित थे.
बैठक में इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, देवास, शाजापुर आदि क्षेत्रों के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रेदष एवं छत्तीसगढ़ से सैकड़ो युवा साथीयों के साथ महासभा युवा परिषद के पदाधिकारियों ने भी बैठक में सम्मिलित होकर आयोजन का लाभ लिया. संचालन सुश्री रूपाली भावसार एवं कवि हिमांशु भावसार ने किया. आभार प्रांतीय अध्यक्ष युवा परिषद अजय भावसार ने माना।

Leave a Comment