- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अभिव्यक्ति का दुरूपयोग बढऩे लगा सोशल मीडिया से
सराफा विद्या निकेतन में वाद विवाद स्पर्धा में
इंदौर. एमओजी लाईन्स स्थित सराफा विद्या निकेतन में ‘ युवाओं मेें बढ़ती स्वतंत्र विचारों की अभिव्यक्ति देश के विकास में साधक है’ विषय पर आयोजित अंतर्विद्यालयीन वाद-विवाद स्पर्धा में 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 32 छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया. विपक्ष के छात्रों ने सोशल मीडिया को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरूपयोग बढऩे लगा है, वहीं पक्ष के वक्ताओं ने सोशल मीडिया को समाज की विसंगतियों को उजागर करने का सशक्त माध्यम बताया.
पक्ष एवं विपक्ष में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सराफा विद्या निकेतन एमओजी लाईन्स एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर को शील्ड विजेता घोषित किया गया। स्व. विकास शर्मा स्मृति इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे डॉ. राजीव शर्मा एवं डॉ. अरूणा कुसुमाकर. निर्णायक अनिल ओझा, कमल कुमार दुबे एवं आचार्य प्रवीणनाथ महाराज थे। प्रारंभ में प्राचार्य आलोक दवे ने वाद विवाद स्पर्धा के विषय का प्रवर्तन किया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमोद नागर, प्राचार्य श्रीमती साधना देशपांडे, रमा तिवारी एवं रूचिका साबू ने किया। निर्णायकों द्वारा घोषित नतीजों में पक्ष में आर के डागा माहेश्वरी स्कूल के अंकुर हार्डिया, द्वितीय सराफा विद्या निकेतन के शुभंकर शानी एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर की सुश्री सिमरन ठाकुर रहे। विपक्ष में सराफा कन्या विद्यालय की याशिका राजानी प्रथम एवं चोईथराम नार्थ केम्पस की तान्या जैन द्वितीय विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमा तिवारी एवं रूचिका साबू ने किया.