पंचकुईया में हजारों भक्तो ने किया भगवान शिव का महारूद्राभिषेक, गूंजे जयकारे

इंदौर । पंचकुईया स्थित श्री राम मंदिर पर सावन मास मे संजय शुक्ला मित्रमंडल द्धारा आयोजित शिव -शक्ति महारूद्राभिषेक मे गुरूवार को साढे पांच हजार से ज्यादा जो़ड़ों ने महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज के पावन सानिध्य मे भगवान का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की।
आयोजक संजय शुक्ला ने बताया कि अनुष्ठान प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से प्रांरभ होकर दोपहर 12 बजे तक चलता इसमे गुरूवार को सामूहिक महारूद्राभिषेक साढे़ पांच हजार से अधिक जोड़ों ने शिवंलिगो का पूजन अर्चन कंकू, हल्दी, चावल, कुमकुम लगाकर दूध दही व पंचामृत से अभिषेक कर वेद मंत्रों के साथ किया । पूरे अनुष्ठान में परिसर पंडितों के वेद मंत्रो से गूंज रहा है। पंचकुईया राम मंदिर पर अनुष्ठान 11 अगस्त तक जारी रहेगा । पूजन अर्चन के बाद हजारो भक्तों द्वारा एक साथ महाआरती की गई।
आयोजन के दौरान महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज ने कहा कि हजारो भक्तो द्धारा प्रतिदिन भोले बाबा की भक्ति की जा रही है इस भक्ति का फल अवश्य मिलेगा क्योंकि भोले की भक्ति मे ही सबसे ज्यादा शक्ति है। सावन मास मे भोले बाबा का पूजन अर्चन व रूद्राभिषेक करना ही सबसे बड़ा पुण्य होता है इससे सभी संकटों का प्रायश्चित हो जाता है।
सामूहिक रूप से प्रतिदिन हजारों भक्त भगवान का रूद्राभिषेक कर रहे है उन सभी को शिवलिंग का वितरण भी किया जा रहा है। इसका पुण्य ऐसा अद्भुत आयोजन करवाने वाले संजय शुक्ला व उनकी टीम को जरूर मिलेगा। इस अवसर पर राजेन्द्र शुक्ला व संजय शुक्ला ने सपत्नीक भगवान का पूजन अर्चन किया।

Leave a Comment