वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले में सलोनी की रिमांड 12 तक बढ़ी

इंदौर. वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले में आरोपी सलोनी अरोरा की 5 दिनों की रिमांड खत्म होने पर एमआईजी पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने सलोनी की रिमांड 3 दिन बढ़ाकर 12 अगस्त तक कर दी.
एमआईजी पुलिस के अनुसार सलोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक मोबाइल तोड़कर अंधेरी (मुंबई) इलाके में फेंक दिया था. पुलिस ने उक्त मोबाइल बरामद करने के लिए दोबारा रिमांड मांगा, जिसे कोर्ट ने तीन दिन बढ़ा दिया. टीआई के मुताबिक सलोनी से अभी तक 2 लैपटॉप, दो पेनड्राइव और 4 बंद मोबाइल बरामद हुए हैं.

इनकी तकनीकी जांच होगी और डेटा रिकवर किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सलोनी अरोरा को मुंबई से हिरासत में लिया था. कोर्ट ने पहले उसे 5 दिनों की रिमांड पर भेजा था. गुरुवार दोपहर पुलिस ने उसे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंशुश्री चौहान की कोर्ट में पेश किया जहां से पुलिस की मांग पर उसकी रिमांड अवधि बढ़ा दी गई.

Leave a Comment