उद्यान में बना रहे थे भोजन, 25 हजार का स्पॉट फाईन

आयोजक से सजावटी सामान भी हटवाया

इन्दौर. उद्यान में भोजन बनाने और गंदगी फैलाने पर आयोजक पर 25 हजार का रुपए का स्पॉट फाइन किया गया. साथ ही सजावट सामग्री भी हटवाई गई.

उल्लेखनीय है कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत शहर में उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. आयुक्त ने कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये हैं. उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि आयुक्त के निर्देश के क्रम में शहर के उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा है.

इसके विपरित झोन 11 वार्ड 48 के अंतर्गत मिश्र विहार कालोनी स्थित उद्यान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त उद्यान में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है. इससे उद्यान में कचरा व गंदगी हो रहा था. इस पर उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने झोन 11 सीएसआई व दरोगा को मौके पर बुलाकर मिश्र विहार कालोनी उद्यान में शादी समारोह करने पर आयोजक के विरूद्ध 25 हजार रुपए का स्पॉट फाईन वसूल कर उपरोक्त उद्यान से केटरिंग, सजावट सामग्री आदि भी उद्यान से हटावाई गई. उक्त समारोह सुरेश जांगिड़ द्वारा आयोजित किया गया था.

Leave a Comment