- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
बीटी कपास बीज के अवैध पैकेट मिलने एफआईआर

इंदौर. विभिन्न किस्मों के बी.टी. कपास के बीज के अवैध पैकेट पाये जाने पर कृषि विभाग द्वारा दो प्रतिष्ठानों के प्रोपाइटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिले में खाद-बीज के अवैध क्रय-विक्रय तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई इसी के तहत की गई है.
उप संचालक कृषि एस.एस. राजपूत ने बताया कि यह एफआईआर रावजी बाजार थाना में आरोपी मेसर्स पाटीदार सीडस कर्पोरेशन प्रा. लि. राजीव काका मार्केट स्टेट हाईवें रोड बडाली जिला सांबरकाठा (गुजरात) एवं एक्सपर्ट जेनेटिक्स प्रा. लि. अगुर (गुजरात) के प्रोपराईटर भरत भाई पटेल के विरूद्ध दर्ज कराई गई है.
यह प्रकरण बीज अधिनियम 1966 की धारा 3.7 एवं 17 बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 4 एवं 5 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत उल्लंघन होकर प्रथम दृष्टया अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले में बताया कि 20 अप्रैल को मेसर्स सनावद बेडिया ट्रांसपोर्ट लोहा मण्डी इन्दौर के ऑफिस / गोदाम, नगीनलाल राजमल भण्डारी ट्रांसपोर्ट 15/1 नवलखा मेनरोड लोहा मण्डी एवं हिन्दुस्तान केरियर कार्पोरेशन आनंद चेम्बर लोहा मण्डी का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान मेसर्स पाटीदार सीडस कर्पोरेशन प्रा.लि. राजीव काका मार्केट स्टेट हाईवे रोड बडाली जिला सांवरकाठा (गुजरात) एवं एक्सपर्ट जेनेटिक्स अगुर गुजरात के विभिन्न किस्मों के बी.टी. कपास बीज के अवैध पैकेट पाये गये. जिनको जप्त कर संबंधित व्यक्तियों की सुपुर्दगी में दिये गये. इस मामले में मेसर्स पाटीदार सीडस कर्पोरेशन एवं एक्सपर्ट जेनेटिक्स के प्रोपराईटर भरत भाई पटेल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई.