इंदौर में ऑप्शन ट्रेडर्स मेला 4 और 5 मार्च को होगा i होटल सयाजी में

इंदौर। इंदौर में ऑप्शन ट्रेडर्स मेला 4 और 5 मार्च को दो दिवसीय (आवासीय और गैर आवासीय) मेला होटल सयाजी इंटरनेशनल इंदौर में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम हिंदी में धाराप्रवाह बोलने वाले बेहतरीन व्यापारियों और वक्ताओं को एक मंच देगा। प्रत्येक वक्ता व्यापार और निवेश के अपने ज्ञान को बेहतर तरीके से साझा करेगा।

इससे व्यापार और निवेश के ज्ञान को बेहतर बनाने के साथ स्टॅाक और व्यापार के क्षेत्र का भी मार्गदर्शन मिलेगा। होटल सयाजी इंटरनेशनल में दो दिवसीय ऑप्शन ट्रेडर्स मेला होगा। इसमें ऑप्शन ट्रेडिंग में दो दिवसीय आवासीय सेमिनार भी होंगे। हिंदी भाषी दर्शकों के लिए हिंदी भाषा में सेमिनार होगा जिसमें आप सहज तरीके से विषय को जान सकते है।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://tradersmela.com/ पर जा सकते हैं। वक्ता कठिन अवधारणाओं को सरल हिंदी भाषा में समझा सकेंगे।

ट्रेडर्स मेला ऑप्शंस बाजार पासी टेक्नोलॉजीज और सोनिक अल्फा का संयुक्त प्रयास है। ऑप्शंस बाजार सीखने के कई अवसरों के साथ आपको संसाधन भी देगा। इसमें एल्को प्रोवाइडर कम्युनिटी के साथ प्रोफेशनल्स और ऑप्शंस ट्रेडर्स को बातचीत का मौका देगा। पासी टेक्नोलॉजीज द्वारा लाइव ट्रेडिंग सेशन और संबंधित टूल्स पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। इसमें ऑप्शंस ऑरेकल और ओपस्ट्रेटर शामिल हैं। सोनिकअल्फा एक क्वांटिटेटिव रिसर्च फर्म है जो क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग एल्गोरिदम के बनाने पर फोकस करती है। डेटा-संचालित, रिस्क और मनी मैनेजमेंट और बैंचमार्क अल्फा पर फोकस करती है जिससे अतिरिक्त रिटर्न आसानी से मिलने में मदद मिलती है।

Leave a Comment