- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सामाजिक क्रांति में इंदौर का अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहा
इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक महेश गुप्ता का आज अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति की ओर से इंदौर आगमन पर होटल रेडिसन पर आयोजित एक समारोह में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि इंदौर का नाम सामाजिक क्रांति और चेतना जागृत करने में हमेशा अग्रणी रहा है। यहां समाज के सभी वर्ग के बंधु एक जाजम पर जमा होकर सेवा का जो अनुष्ठान चला रहे हैं, वह हम सबके लिए अनुकरणीय है।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, पूर्व अध्यक्ष संजय बांकड़ा, अंकित दिनेश मित्तल, राजू केटी, संदीप मौर्या, वरूण बागड़ी एवं सिद्धार्थ बाबू एयू स्मॉल फायनेंस सहित अग्रवाल-वैश्य समाज के अनेक बंधु इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रसिद्ध केंट आर-ओ के प्रबंध संचालक गुप्ता को जब बताया गया कि इंदौर में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के माध्यम से विवाह के पूर्व युवक-युवतियों के लिए परिवार का विघटन रोकने के उद्देश्य से काउंसिलिंग, हर आयु वर्ग के समाजबंधुओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, युवाओं के लिए अग्रवाल प्रीमियर लीग सहित अनेक रचनात्मक एवं सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इंदौर का नाम और काम तो बहुत पहले से ही अग्रणी रहा है। इस मौके पर उन्होंने अग्रवाल प्रीमियर लीग द्वारा 13 मई से प्रारंभ होने वाली क्रिकेट स्पर्धा के लिए क्रिकेट क बल्ले पर अपने हस्ताक्षर कर आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं भी व्यक्त की। केंद्रीय समिति की ओर से उन्हें इस स्पर्धा का निमंत्रण भी सौंपा गया।