काम के पुराने तरीकों को आसान बनाए और पैसा कमाये

चमेली देवी इंस्टीट्यूट में इनोवेशन एडवांटेज पर  नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

इंदौर । चमेली देवी इंस्टीट्यूट में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के फैकल्टीज ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए इनोवेशन फॉर कॉम्पिटेटिव एडवांटेज विषय पर आयोजित इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि गुजरात विश्वविद्यालय में एडवांस बिजनेस स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ गुरुदत्त जपी थे ।

 डॉ गुरुदत्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना इन्नोवेशन किए थे हम बेहतर तरीके से कॉम्पिटेटिव एडवांटेज पा सकते हैं उन्होंने ओयो रूम और जियो जैसी कंपनी का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले से चल रही सेवाओं को बेहतर ढंग से लागू कर पैसा कमाया जा सकता है ।

कार्यक्रम के  विषेष अतिथि पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष श्री गौतम कोठारी थे ।  उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों से आग्रह किया कि वह मनुष्य के जीवन को आरामदायक बनाने वाली तकनीकों पर लगातार सर्च करें यही वह तकनीक के हैं जिन्हें हाथों हाथ लिया जाएगा और इन्हीं तकनीकों से छात्र अपना उज्जवल भविष्य तैयार कर सकते हैं ।

चमेली देवी ग्रुप के डायरेक्टर विश्व के दूसरे देशों में हो रहे आविष्कारों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि सामान्यता भारतीय विदेशी खोजो पर ही रिसर्च करते हैं हमें इस धारणा को बदलना होगा । संस्थान के प्राचार्य डॉ सुहास गांधी ने कॉन्फ्रेंस के विषय पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर डॉ रमेश मंगल , डॉ मंगल मिश्र , देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा ,  डॉ अशोक वर्मा ,  श्रीमती एनी पवार विशेष रूप से मौजूद थी अंत में आभार संस्थान की एकेडमिक हेड डॉक्टर शिखा अग्रवाल ने माना ।

Leave a Comment