थॉमसन टीवी ने फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल पर सबसे किफायती टीवी 6999 रुपए में पेश किया

~ थॉमसन इस त्यौहारी मौसम में 500 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य कर रहा है; 1.5 लाख यूनिट बेचने का इरादा ~

इंदौर. भारत में सुपर प्लासट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड से एक्सक्लूसिव लाइसेंस वाली अग्रणी फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, थॉमसन टीवी ने अपने सभी बेस्ट सेलिंग टीवी पर भारी छूट की घोषणा की है। इनमें फ्रेंच ब्रांड की नवीनतम रेंज शामिल है और ये हैं ऑफिशियल एनड्रायड 4के टीवी।

यह छूट फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के पांच दिन उपलब्ध होगी। कीमत 5999 से शुरू होती है और यह 24 ईंच के एचडी एलईडी टेलीविजन के लिए है। थॉमसन टीवी का नवीनतम मॉडल इसके ऑफिशियल एनड्रायड 4के रेंज से उपलब्ध है और 43 ईंच के टीवी की कीमत 26,999 है जबकि 65 ईंच के टीवी की कीमत 55,999 है। थॉमसन के सभी टेलीविजन की विस्तृत मूल्य सूची निम्नलिखित है :

Thomson    
FSN 2019 Model BBD FSP
TVSF66GTGDHUNH8T 24TM2490 5999
TVSF66GTBYHHZHAM 32TM3290 6999
TVSF5YYHXKYHVGF6 32M3277 PRO 9499
TVSF5YYHTYEG7NHB 40M4099/40M4099 PRO 15499
TVSFDVFRHPQQWYPV 40TH1000 18499
TVSF8KACAXJUZ2A5 43TH6000 21999
TVSF8HWENYANNUSS 50TH1000 26499
TVSFGYGFPN3YPSCZ 43 Android 26999
TVSFJGEWNGXZXR7W 55TH1000 29999
TVSFGYGFHVPJ4JFN 50 Android 29999
TVSFGYGF6GZFBYZF 55 Android 34999
TVSFGYGFXW9MJYVM 65 Android 55999
TVSFJ6E2NWJP98UW 43TH0099 17999
TVSFJJGE7XRG5XSF 50TM5090 2019 19999
TVSFJ6E2WWVNE6FK 65TH1000 51999

थॉमसन टीवी के लिए पिछला वर्ष जोरदार रहा है। अप्रैल 2018 में पेश किए जाने के बाद से यह ऑनलाइन क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकने वाला टेलीविजन हो गया है।

इसपर भारत में थॉमसन टीवी के एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसेंसी एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि थॉमसन टीवी ऑनलाइन बिकने वाला सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। एक किफायती टेलीविजन कंपनी के रूप में हम अपने अनुसंधान और विकास वाले वर्टिकल्स पर भारी निवेश करते हैं ताकि हमारे खरीदारों के लिए गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ रहे। हमारी नवीनतम पेशकश ऑफिशियल एनड्रॉयड टीवी रेंज थी जिसकी रेटिंग अब उपभोक्ताओं ने

फ्लिपकार्ट पर 4.6 की है। त्यौहारों के इस मौसम में ही हमारा लक्ष्य बाजार में 5% हिस्सा हासिल करना है।

सुपर प्लासट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने बड़े सधे हुए कदम उठाए हैं और हरेक कदम ऐसा रहा है जिससे इस बेहद भीड़ वाले टीवी बाजार में कंपनी शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुई है। बिक्री में वृद्धि से त्यौहारों के इस मौसम में थॉमसन टीवी 500 करोड़ रुपए के राजस्व लक्ष्य पर काम कर रही है और अपने एक्सक्लूसिव रीटेल पार्टनर फ्लेपकार्ट के जरिए 1.5 लाख यूनिट बेचना चाहती है।  

विव 2018-19 में इस ब्रांड की कुछ प्रमुख उपलब्धियां और पेशकश :

1. अप्रैल 2018: 43 4के; 40 स्मार्ट और 32 स्मार्ट पेश किए

2. जून 2018: नॉन स्मार्ट टीवी– 24, 32 और 50 पेश किए

3. जून 2018: पूरी तरह नए यूआई पेश किए

4. जुलाई 2018: 45 दिन में 30,000 यूनिट्स बेचे!

5. सितंबर 2018: 50 और 55 4के यूएचडी टीवी पेश किए

6. अक्तूबर 2018: ऑनलाइन टीवी सेल में थॉमसन तीसरे नंबर पर पहुंचा

7. दिसंबर 2018: नए निर्माण में 150 करोड़ के निवेश की घोषणा!

8. फरवरी 2019 : ज़ी5 के साथ कंटेंट पार्टनर के रूप में एकीकरण की घोषणा

9. मार्च 2019: भारत का पहला 40, 4k पेश करने की घोषणा

10. जून 2019: भारत में सबसे पहले बना एनड्रायड टीवी – ऑफिशियल एनड्रायड पेश किया सरकार के मेक इन इंडिया मिशन के क्रम में थॉमसन टेलीविजन का निर्माण पूरी तरह भारत में किया जाता है। और इस दौरान गुणवत्ता में किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाता है। प्रीमियम वर्ग में कंपनी का प्रवेश ऑफिशियल एनड्रायड टीवीकी रेंज पेश करके हुआ जिसका निर्माण पूरी तरह भारत में किया जाता है। ऐसा करने वाली यह अकेली कंपनी है।

Leave a Comment