- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सीरत कपूर में छिपे हुए टेलेंट की झलक आई नज़र
साउथ के सुपरस्टार सीरत कपूर आजकल हर तरफ से सुर्खियां बटोर रहे हैं। “कृष्णा एंड हिज लीला” में उनके किरदार रुकसार को प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला। अभिनेत्री सीरत कपूर के बारे में हम सभी जानते हैं कि वह एक ट्रेंड डांसर हैं जिसकी झलक हम फिल्म “टच चेसि चुडु” के एक गाने ‘राए राए ‘ से देख चुके है। जिसमे वह रवि तेजा के साथ नज़र आई थी ।
सीरत कपूर एक प्रतिभाशाली डांसर हैं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू करने से पहले वह कोरियोग्राफर रह चुकी हैं , उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म में अस्सिस्टेंट कोरियोग्राफर की तरह काम भी किया था। हालांकि, सीरत कपूर के बारे में ज्यादातर प्रशंसकों को पता नहीं है कि वह एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं! जिसकी एक झलक हम देख सकते है :
https://www.instagram.com/stories/highlights/17922384154147485/?hl=en
सीरत कपूर बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म “मां विधा गढ़ा विनुमा” में दिखाई देंगी। उन्होंने 2014 में “रन राजा रन” से टॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की। भारतीय सिनेमा में उनकी पहली शुरुआत के बाद, उन्होंने टॉलीवुड में टाइगर्स (2015), कोलंबस (2015), राजू गारी गाधी 2 (2017), ओक्का कशनम (2017) और टच चेसि चुडु (2018) जैसी कई शानदार फिल्मे की है।