- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
Watcho Exclusives (वॉचो एक्सक्लूसिव्स) की सीरीज ‘Oh My Wife!’(ओह माई वाइफ!) में एक ख़ास फाइट सीक्वेंस को अभिनेत्री स्नेहासिंह सिसोदिया ने किया खुद डिजाइन, चुनौतियों को लेकर कही ये बात !
हालही में Watcho Exclusives (वॉचो एक्सक्लूसिव्स) परआई वेब सीरीज ‘Oh My Wife!’ (ओह माईवाइफ!) में सुजाता केकिरदार में अभिनेत्री स्नेहासिंह सिसोदिया को अपने अभिनयसे बहुत सराहनाएं मिलीहैं। इतना ही नहींइस सीरीज में मुदासिर भट्टऔर लोकेश बट्टा ने भी महत्वपूर्णभूमिका निभाई हैं। इस मनोरंजक थ्रिलरसीरीज ने न केवलअपनी रहस्यमय कहानी के लिए बल्किशानदार प्रदर्शन से भी दर्शकोंका खूब ध्यान खींचाहै।
अब, स्नेहा सिंह सिसोदिया हुईएक ख़ास बातचीत मेंउन्होंने एक ख़ास फाइटिंगसीन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातेंबताई। उन्होंने बताया कि कैसे इससीन को स्वतंत्र रूपउन्होंने खुद डिजाइनकिया और उसमें अपनापर्सनल टच जोड़ा है। उन्होंने कहा, ” हमने लड़ाई का सीन शूटकरने के लिए एकदिन का प्लान बनायाथा और इसके लिएएक फाइट मास्टर कोभी बुलवाया था। हालांकि, दुर्भाग्यसे फाइट मास्टर नहींआ सके और हमनेइसे अपने दम परपूरा करने का फैसलाकिया। निश्चित रूप से बहुतसारी सावधानियों, मार्गदर्शन के साथ हमनेये सीन पूरा किया।”
उन्होंनेआगे कहा, “मैंने सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करनेका जिम्मा खुद उठाया, क्योंकिमैंने अपने पिछले प्रोजेक्ट्समें भी फाइट सीनकिए थे। हालांकि मेरेपास थोड़ा अनुभव था, लेकिन मेरेको- एक्टर के लिए यहबिल्कुल नया था। मैंनेउन्हें कुछ जरूरी चीजेंसमझाई और लड़ाई केअनुक्रम की बारीकियों कोसमझने में उसकी मददकी। हमने अपना प्रयासकिया और वहां मौजूदसभी ने हमारे प्रयासोंकी तारीफ भी की। फाइटमास्टर के बिना सीक्वेंसको पूरा करना चुनौतीपूर्णथा, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन करने में कामयाबरहे।”
इससीरीज में स्नेहा नेफॉरेंसिक एक्सपर्ट विवेक की पत्नी सुजाताकी भूमिका निभाई है, जिसे अभिनेतामुदासिर भट्ट द्वारा निभायागया है। जबकि सुजाताएक गृहिणी है और वहअपने पति से कुछछिपा रही है जोकहानी में गहराई औरअनोखे मोड़ को जोड़ताहै।
जब स्नेहासिंह सिसोदिया से पूछा गयाकि उन्होंने इस भूमिका केलिए हां क्यों कहा, तो स्नेहा ने बताया, “मैंनेकभी भी स्क्रीन परगृहिणी की भूमिका नहींनिभाई है, इसलिए जबमुझे पहली बार इसभूमिका की पेशकश कीगई, तो मैं थोड़ाउलझन में थी। यहमेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहरथा, क्योंकि मेरा व्यक्तित्व बहुतस्पोर्टी है। मैं सोचतीरही कि क्या मैंइस किरदार को जस्टिफाई करपाउंगी। लेकिन मेरे किरदार कोबड़ी खूबसूरती से बनाया गयाहै और मुझे पताथा कि मुझे यह चुनौती अपनानीहै, जिसकी आकर्षक कहानी ने मेरा ध्यानखींचा।”
इसीबात का खुलासाकरते हुए उन्होंने येभी बताया कि उन्होंने इसकिरदार के लिए कैसेतैयारी की और उनकीप्रेरणा कौन है, स्नेहाने कहा, “स्क्रीन पर प्रदर्शन करनेसे पहले, मैं किरदार कोगहराई से समझकर उसमेंखुदको ढालती हूँ। किरदार कीपसंद, नापसंद से लेकर उसकीप्रतिक्रियाओं तक, मैं खुदको भूमिका में डुबो देतीहूं और अपने किरदारकी तरह जीवन जीनाशुरू कर देती हूंऔर यही मैंने सुजाताके किरदार के लिए भीकिया।”
उन्होंनेआगे कहा, “मैंने अपने किरदार केलिए किसी से प्रेरणानहीं ली। मेरा बैकग्राउंडथिएटर का है, इसलिएमैं किरदार के व्यक्तित्व कोआसानी से अपना लेतीहूं। मैं अपने दृष्टिकोणऔर किरदार कीकल्पना के साथ तैयारीकरती हूं और यहसुनिश्चित करती हूं किमैं जो भी किरदारनिभाऊंगी उसमेंअपना एक टच जरूरजोडूं।”
ओहमाय वाइफ! शौर्य सिंह द्वारा लिखितऔर निर्देशित, एक सस्पेंस थ्रिलरसीरीज है, जिसमें मुदासिरभट्ट, लोकेश बट्टा, स्नेहा सिंह सिसोदिया औरदीपांशी एन. शाक्य नेमहत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।